आगनबाड़ी केंद्रों पर गोदभराई रस्म आयोजित
गर्भावस्था में नियमित जांच एवं पोषणयुक्त भोजन लेने का दिया सलाह
गढ़पुरा : बाल विकास परियोजना कार्यालय अंतर्गत प्रखण्ड के विभिन्न आगनबाड़ी केंद्रों पर मंगलवार को आगनबाड़ी सेविकाओं के द्वारा गृह भ्रमण कर के गर्भवती महिलाओं की गोद भराई रस्म का आयोजन किया गया, इस मौके पर पिरामल फॉउंडेशन के बिटीओ मेराज हसन के द्वारा आगनबाड़ी केंद्र संख्या 12 सुजानपुर, केंद्र संख्यां 58, केंद्र संख्या 50 का दौरा किया गया जिसमे गर्भवती महिलाओं को अतिशिघ्र रजिस्ट्रेशन करवा लेने का सलाह दिया गया वहीं टीकाकरण, आयरन, कैल्शियम की गोली का सेवन, आहार विविधता जैसे हरी पत्तेदार साग- सब्जी, मांस, मछली, दूध, दही, दलहन पदार्थ का भरपूर मात्रा में सेवन करने के साथ साथ दिन में आराम करने की सलाह दिया गया. बताया गया कि गर्भवती महिलाओं को हर हाल में पोषण युक्त भोजन करना चाहिए जिससे बच्चे कुपोषण का शिकार नहीं हो सके.इसके अलावे प्रसव पूर्व नियमित रूप से जांच कराने की भी सलाह दी गयी. वहीं साफ सफाई के ऊपर विस्तार रूप से चर्चा किया गया. प्रथम बार हुई गर्भवती महिलाओं के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना एव जेएसवाई योजना की भी विस्तार पूवर्क जानकारी दी गयी. मौके पर सेविका रंजू कुमारी, रेखा कुमारी, पार्वती कुमारी आदि उपस्थित थी