निजाम खान
*आए मिलकर जीतेंगे हम कोरोना वायरस Covid-19 के खिलाफ जंग,लोग घबराएं नहीं:- उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार (भा.प्र.से.)*
*बच्चे, बुड्ढे,माताएं,बहनों,सभी रखें सावधानी/सोशल डिस्टेंस का करें पालन:- उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार (भा.प्र.से.)*
उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार (भा.प्र.से.) ने बताया कि यह एक वैश्विक महामारी के खिलाफ लोगों की लड़ाई है। इसे जीतना है तो सरकार/राज्य सरकार/जिला प्रशासन के हर नियम का पालन करना ही पड़ेगा। ऐसा करने पर हम इस जंग को बहुत जल्द जीत लेंगे……
उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार(भा.प्र.से.) ने कहा कि वैश्विक महामारी बना कोरोना (कोविड 19) ऐसा वायरस है, जिसकी अभी तक कोई ऐसी दवा नहीं आई, जिससे इसे शत-प्रतिशत काबू किया जा सके। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ दवाएं इसमें इस्तेमाल हो रही हैं लेकिन वे कितनी असरदार हैं, इसका परिणाम आना बाकी है।
इस वायरस का संक्रमण बहुत तेजी से फैलता है, इसलिए मौजूदा समय में एक बात हर किसी को समझने की जरूरत है कि कोरोना वायरस COVID-19 अस्पतालों की लड़ाई नहीं है।
उपायुक्त ने कहा कि अस्पताल में इस लड़ाई को कभी नहीं जीत पाएंगे। यह सभी समुदाय की लड़ाई है, सभी लोगों की लड़ाई है।
इस लड़ाई को जीतना है तो लोगों को अपनी जिम्मेदारी समझकर शारीरिक दूरी/सोशल डिस्टेंस के नियम का पालन करना ही पड़ेगा।
उपायुक्त ने कहा कि जरूरत इस बात की है कि इसे मजबूरी के रूप में न लें। यदि हर कोई लॉकडाउन के नियम का पालन करेगा तो कोरोना वायरस के कहर से जल्द बाहर निकलना मुश्किल नहीं होगा।
आगे उपायुक्त द्वारा बताया गया कि हाल के दिनों में संक्रमण बढ़ने के दो प्रमुख कारण रहे। एक तो इस बीमारी के बारे में ज्यादा जानकारी मिलने लगी है। यह भी पता चल रहा है कि कुछ ऐसे भी संक्रमित लोग होते हैं, जिनमें कोई लक्षण नही होते लेकिन वे संक्रमण फैला सकते हैं। वे बीमारी के वाहक के रूप में काम कर रहे हैं।
दूसरी बात यह है कि भले ही हमने लॉकडाउन किया है लेकिन यह भी मानना पड़ेगा कि कई जगहों पर और कई वर्गों में इसका ठीक ढंग से पालन नहीं किया गया लोग तरह तरह के बहाने बना। इससे मामले एकदम से बढ़ गए हैं लेकिन इतने नहीं बढ़ रहे कि दोगुने होते चले जाएं।
संक्रमण चरम पर पहुंचने की स्थिति नहीं बनी है। फिर भी यह गंभीर चिंता का विषय तो है ही, क्योंकि हॉटस्पॉट ज्यादा बन रहे हैं। ये सब को रोकना होगा।
उपायुक्त ने बताया कि कुछ दिन बेहद महत्वपूर्ण हैं। इसलिए यह कोशिश होनी चाहिए कि मामले ज्यादा बढ़ने न पाएं और स्थिरता बनी रहे। बस एक ही काम करना है की घर में रहे सुरक्षित रहें।
उपायुक्त ने कहा कि सावधानी होना बहुत आवश्यक हो गया। यदि देखें तो 50 साल तक के इससे पीड़ित जवान व्यक्ति ठीक हो जाते हैं लेकिन वे बीमारी आगे फैला सकते हैं।
इसलिए यदि किसी को भी लक्षण हैं तो घबराना नहीं चाहिए। उसे खुद को क्वारंटाइन करना चाहिए। यदि घर पर क्वारंटाइन नहीं हो सकते तो स्वास्थ विभाग की मदद लेकर सरकारी क्वारंटाइन केंद्र में चले जाना चाहिए।
इससे घर-परिवार व मोहल्ले में बीमारी नहीं फैलेगी। समझने की बात यह भी है कि यदि 60-70 साल से अधिक उम्र है और साथ में हाइपर टेंशन, मधुमेह, हृदय की बीमारी व फेफडे़ कमजोर हैं तो कोरोना गंभीर संक्रमण करता है। इससे निमोनिया हो सकता है और मरीज आइसीयू में वेंटिलेटर पर जा सकता है।
यह बहुत जरूरी है कि बुजुर्ग लोग घर से बाहर बिल्कुल न जाएं। परिवार के लोग भी उनका ध्यान रखें। कई बार बच्चे बाहर जाते हैं, वे संक्रमण साथ लेकर आते हैं। वे तो ठीक हो जाएंगे लेकिन वे अपने दादा-दादी या नाना-नानी को संक्रमण दे देंगे तो हालत गंभीर हो जाएगी। इसलिए इस चेन को तोड़ें। एक तो संक्रमण समुदाय में न फैले और दूसरी बात यह कि हाई रिस्क वाले लोगों में न फैलने दें तो हम इस लड़ाई को काफी हद तक जीत लेंगे।
उपायुक्त जामताड़ा ने कहा कि पौष्टिक खुराक फायदेमंद है। उपायुक्त जामताड़ा ने बताया कि हम इन दिनों बाहर जाकर व्यायाम नहीं कर पा रहे हैं तो घर में ही नियमित व्यायाम करते रहें और संतुलित भोजन लें।
कुछ शोध बताते हैं कि संतुलित पौष्टिक आहार से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। इसलिए अच्छी खुराक लें।हरी सब्जियां व फल खूब खाएं।
उपायुक्त जामताड़ा ने कहा कि स्वास्थ्यकर्मियों को भी ध्यान रखने की जरूरत है। वैश्विक स्तर पर यह बात देखी जा रही है कि काफी संख्या में डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मचारी भी कोरोना की चपेट में आए हैं। इस वजह से स्वास्थ्यकर्मियों को भी अपना विशेष ध्यान रखना चाहिए। इसका सबसे अच्छा उपाय है कि पीपीई किट इस्तेमाल मरीज को सावधानी से देखें।
कई बार ऐसा होता है जब मरीज की हालत खराब हो जाती है तो उस वक्त मरीज की जान बचाने के लिए ट्यूब डालते वक्त डॉक्टर मरीज के चेहरे के नजदीक होता है। इस दौरान संक्रमण का खतरा ज्यादा रहता है। सावधान रहें सतर्क रहें।
उपायुक्त जामताड़ा ने जिलें के सभी लोग से अपील किया की लोग सोशल डिस्टेंस का पालन करें। सरकार, जिला प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करें।