आज दिनांक 24 अक्टूबर 2019 को समाहरणालय स्थित सभागार में परियोजना निदेशक आईटीडीए जामताड़ा श्री नीतीश कुमार सिंह(भा0प्र0से0) के अध्यक्षता में शैक्षणिक सत्र 2019-20 में प्रवेशिकोतर छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत महाविद्यालयो/+ उच्च विद्यालयो एवं शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के ऑनलाइन छात्रवृत्ति आवेदन पत्रों को ऑनलाइन अग्रसारित करने से संबंधी संबंधित प्रचार्य्य एवं छात्रवृत्ति प्रभारी के साथ बैठक की गई।
जिसमें श्री नीतीश कुमार द्वारा कहा गया कि छात्रवृत्ति संबंधी कार्यवाही जल्द से जल्द कर ले। जिससे कि विद्यार्थियों को ससमय छात्रवृत्ति मिल सके।साथ ही संबंधित विद्यालय को निर्देश दिया गया कि डिसिप्लिन को मेंटेन रखेंगे जिससे विद्यार्थियों का भविष्य उज्जवल बन सकेगा।
जितने भी छात्रावास हैं उसे स्वच्छ रखेंगे साथ ही रिपेयरिंग करवाने का भी निर्देश दिया गया।आईटीडीए निदेशक ने निर्देश दिया कि स्कॉलरशिप में फोकस करना है। जिससे कि विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्राप्त करने में कोई परेशानियों का सामना ना करना पड़े।साथ ही पेंडिंग स्कॉलरशिप को जल्द से जल्द शॉट आउट कर लेना है।