शुभम श्रीवास्तव की रिपोर्ट ।।
गोपालगंज। सदर अस्पताल गोपालगंज में आईआरएस कालाजार छिड़काव के संबंध मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण सभी केटीएस एवं केबीसी को दिया गयाा ।इस कार्यक्रम के दौरान कंसल्टेंट अमित कुमार के द्वारा कालाजार हैंड कंप्रेसर पम्प के सभी पार्ट्स के नाम एवं उसका कार्यों को बहुत ही विस्तार पूर्वक बताया गया। कंसल्टेंट अमित कुमार ने आईआरएस घोल बनाने के तरीका बताते हुए कहा कि साढे सात लीटर पानी 125 ग्राम सिंथेटिक पैराथायराइड से घोल बनाने का तरीका बताया गया एवं आईआरएस के दौरान एसएफडब्ल्यू वाल मार्किंग कैसे करेंगे इसके बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। एवं छिड़काव होने वाले पंप हैंड कंप्रेसर पंप के बारे में एक एक पाठ को के टी एस के बी सी के बीच में जानकारी दी गयी। यह प्रशिक्षण केवीएस और केटीएस को दोनों का उद्देश्य है प्रखंड स्तर पर छिड़काव कर्मी को सही तरीके से प्रशिक्षण दिया जा सके। ताकि छिड़काव के दौरान कोई भी समस्या उत्पन्न नहीं हो।
केयर इंडिया और पीसीआई की टीम करेगी सहयोग:
इस प्रशिक्षण के दौरान पी सी आई से आरएमसी बच्चू आलम के द्वारा कालाजार बीमारी में सोशल मोबिलाइजेशन कैसे कर रही है. इस पर विस्तार पूर्वक प्रशिक्षण में उपस्थित केयर से केबीसी एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपस्थित के टी एस को जीविका बाल विकास परियोजना, शिक्षा विभाग विकास मित्र, पंचायती राज विभाग के साथ समन्वय कर कालाजार से प्रभावित गांव में जन जागरूकता का कार्य करवाया जा रहा है। बच्चू आलम के द्वारा बताया गया कि प्रखंड स्तर पर सभी वी वी डीएस अपने अपने प्रखंडों में अन्य विभागों के साथ लगातार समन्वय कर कालाजार जन जागरूकता में सहयोग लेना सुनिश्चित करें। एवं जीविका द्वारा आयोजित ग्राम संगठन की बैठक एवं पंचायत के मुखिया के द्वारा ग्राम सभा के आयोजन में उपस्थित होकर कालाजार के प्रति जन जागरूकता का कार्य करेंगे।
प्रखण्ड स्तर पर बैठक जरूरी:
केयर के डीपीओ आनंद कुमार के द्वारा बताया गया कि आईआरएस के पूर्व प्री बीएलटीफ का बैठक कराना सुनिश्चित किया जाए एवं आईआरएस के दौरान चमरा वाला कालाजार और बुखार वाला कालाजार मिलने पर यथा शीघ्र कमिस में इंट्री कराना सुनिश्चित करेंगे।