पाकुड़िया /पाकुड़:पाकुड़िया प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों के सेविका चयन के लिए बुधवार को ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी रौशन कुमार ने की। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखंड के बासेतकुंडी पंचायत के लखीपोखर गांव में आम सभा का आयोजन किया गया। आम सभा में काफी संख्या में महिला – पुरूष शामिल हुए थे। क्रम वार सभी आवेदकों के शैक्षणिक प्रमाण पत्र व अन्य दस्तावेजों की जांच कर ग्राम सभा में आम सहमति के तहत अभ्यर्थियों का चयन किया गया।
उल्लेखनीय हो कि, जिले के विभिन्न पंचायतों में नये सिरे से संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों में सेविका- सहायिका का पद रिक्त है। उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी के निर्देश पर सभी रिक्त पड़े पदों को ग्राम सभा के माध्यम से भरा जा रहा है।