अगरतला: देश में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. आम नागरिकों के साथ ही अब सेना और अर्धसैनिक बलों के जवान भी इसकी चपेट में आ रहे हैं. असम में बीएसएफ के 86वीं बटालियन से 25 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके अलावा 4 और लोग बीएसएफ के जवानों के ही परिवार के सदस्य हैं. इसके अलावा पड़ोसी राज्य त्रिपुरा में कोरोना के 30 नए मामले सामने आए हैं.खास बात ये हैं कि इसमें 29 मामले सीमा सुरक्षा बल से जुड़े है. राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. अब त्रिपुरा में 116 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं. जबकि अब तक वहां 2 लोग ठीक हो कर वापस लौटे हैं.त्रिपुरा में एक ट्रक ट्राइवर कोरोना पॉजिविट मिला है. त्रिपुरा में पांच दिनों में कोरोना के मामले 116 पर पहुंच गए है और ये सभी मामले बीएसएफ की 138वीं और 86वीं बटालियन से जुड़े हुए हैं. बीएसफ के जवानों में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है.बताया जा रहा है कि शुक्रवार को ही बीएसएफ के 30 और जवानों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. बीएसएफ की ओर से जारी किए गए आधिकारिक बयान में कहा गया है कि इन 30 कर्मियों में से 6 दिल्ली और 24 त्रिपुरा के हैं. इन सभी को एम्स, झज्जर और अगरतला के जीबी पंत अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है.