ब्यूरो प्रिस कुमार
मधेपुरा : छात्र जाप बिहारीगंज विधानसभा अध्यक्ष वरुण यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि उदाकिशुनगंज में लगातार अवैध रूप से चलाये जा रहे नर्सिंगहोम व जांच घर की संख्या लगातार बढ़ती जा रही जिस वजह से क्षेत्र के लोगों को इलाज के नाम पे शोषण का शिकार होना पड़ रहा है। उक्त बातें
बिहारीगंज विधानसभा छात्र जाप अध्यक्ष वरुण यादव ने कहि उन्होंने कहा कि आखिर क्यों नही ऐसे फर्जी नर्सिंगहोम व जांच घर पर करवाई हो रही है।जब कि पिछले महीने ही 14-12-2021 को जिला चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा टीम गठित कर 22 अवैध नर्सिंगहोम व जांच घर को 7 दिनों के अंदर ही अपना डिग्री वो रजिस्ट्रेशन के साथ जमा करने को कहा गया था लेकिन आज पूरे 1 महीना से ज्यादा हो चुकी है, लेकिन फिर भी उन पर कोई करवाई नही हुई है।जिसमें एक और हैरान कर देने वाली बात है की 22 में से सिर्फ एक नर्सिंगहोम पर करवाई होती है और बाकी के 21 पर आखिर क्यों नही? इससे एक बात की आशंका जताई जा सकती है कि बाकी के सभी नर्सिंग होम व जांचघर के संचालकों के द्वारा जिला चिकित्सा पदाधिकारी को मोटी रकम दी जा रही है।
जिससे बांकी पर करवाई नही हो रही है जबकि medical council के नियम के अनुसार अगर आप किसी नर्सिंग होम व जांचघर को संचालित कर रहे है तो उन्हें अपने डिग्री और रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ बाहर बैनर पर दर्शाना होता है जबकि उदाकिशुनगंज में संचालित किसी भी नर्सिंगहोम व जांचघर मे आपको ऐसा नही दिखेगा।
उन्होंने ने कहा कि अगर जल्द से जल्द अवैध क्लिनिक पर विभागीय अधिकारी कार्रवाई नही करती है तो स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ उदाकिशुनगंज में जाप उग्र आंदोलन को बाध्य होगी।