निजाम खान
■ *_अलीपुरद्वार पश्चिम बंगाल से जवाहर नवोदय विद्यालय के 13 छात्र-छात्राओं को जामताड़ा वापस लाने हेतु उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार (भा.प्र.से.) ने दी अनुमति…._*
■ *_दिनांक 07 मई 2020 को लाए जायेंगे सभी छात्र, इस हेतु संबंधित पदाधिकारी को उपायुक्त जामताड़ा ने दिया दिशा निर्देश_*
उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार (भा.प्र.से.) ने बताया कि
प्राचार्या,जवाहर नवोदय विद्यालय, जामताड़ा द्वारा अलीपुरद्वार पश्चिम बंगाल के जवाहर नवोदय विद्यालय से 13 छात्र/छात्राओं को दिनांक-07.05.2020 को वापस जामताड़ा लाने के अनुमति प्रदान करने का अनुरोध किया गया था।
प्राचार्य,जवाहर नवोदय विद्यालय, जामताड़ा द्वारा की गई अनुरोध के आलोक में प्रभारी पदाधिकारी, गोपनीय शाखा, जामताड़ा को निदेश दिया गया है कि सभी छात्र/छात्राओं की सूची प्राप्त करते हुए नियमानुसार उपरोक्त आशय का पास निर्गत करेंगे एवं जिला परिवहन पदाधिकारी, जामताड़ा उल्लेखित छात्र/छात्राओं को वापस लाने हेतु प्राचार्य,जवाहर नवोदय विद्यालय, जामताड़ा से समन्वय स्थापित करते हुए वाहन उपलब्ध कराने में सहयोग प्रदान करेंगे।
वहीं सिविल सर्जन, जामताड़ा को प्राचार्य, जवाहर नवोदय विद्यालय से समन्वय स्थापित करते हुए यह सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया कि उपरोक्त छात्र/छात्राओं जामताड़ा जिला वापस आने के पश्चात् स्क्रीनिंग एवं स्वास्थ्य जाँच के उपरांत ही अपने-अपने गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेंगे।इस हेतु अपने स्तर से चिकित्सा दल की प्रतिनियुक्ति करेंगे।