भगवानपुर,बेगूसराय : सोमवार की देर रात करीब 11 बजे पिपरा – समसा पीडब्ल्यू डी पथ के दहिया कमलापैत के कुछ दूर बाद मुकेश राय के घर का दीवाल को तोड़ते हुए अलकतरा से भड़ा टैंकलोरी पलट जाने से अफरा तफरी मच गई। इस घटना में
स्वर्गीय उमा तांती की पत्नी रेखा देवी एवं रामबिलास तांती की पत्नी मोती देवी गंभीर रूप से घायल है बेहतर इलाज हेतु उन्हें सदर अस्पताल बेगूसराय में भर्ती कराया गया है ।
1 2