नई दिल्ली. देश सहित पूरी दुनिया कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने में जुटी हुई है. इसी बीच खबर है कि अमेरिका को कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने की दिशा में बड़ी कामयाबी मिली है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने मंगलवार को कहा, वैक्सीन और थेराप्यूटिक पर शानदार प्रगति हो रही है.इससे पहले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर कहा है कि वैक्सीन को लेकर अच्छी खबर है. ट्रंप ने इससे जुड़ी कोई अन्य जानकारी नहीं दी, लेकिन उनके ट्वीट के बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि जल्द ही अमेरिका से कोरोना वैक्सीन को लेकर अच्छी खबर आ सकती है. अमेरिका में कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले लोगों का आंकड़ा 38 लाख 31 हजार 400 से ज्यादा हो चुका है, जिनमें से एक लाख 40 हजार 900 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है.