प्रेस विज्ञप्ति-05/01/2020
एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा जिला जामताड़ा के तहत बयान जारी कर पारा शिक्षकों के प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला अध्यक्ष श्री निलाम्बर मंडल ने कहा सर्व प्रथम नव वर्ष मे माननीय मुख्यमन्त्री हेमन्त सोरेन को मोर्चा कीओर से बधाई देता हूँ पारा शिक्षको बकाया मानदेय भुगतान की शुरूवात हो गई है जब तक सभी पारा शिक्षको को स्थायीकरण वेतनमान की प्रक्रिया शुरू नही होती है निरन्तर ससमय मानदेय भुगतान होगा. आगे पारा शिक्षको आनुुरूप कार्य होगा पूर्ण विश्वास है .कोई भी पारा शिक्षक नही हटेगा एन सी लगे पारा शिक्षको का भी भुगतान होगा . आप्रशिक्षत शिक्षक साथियो को घबराने की जरूरत नही है सभी का रास्ता निकलवाया जाएगा .तानाशाही सरकार का खत्मा हो चुका है हेमन्त सोरेन की सरकार पारा हित का कार्य करेगी . साथ ही जिस कारण से हो जिला मे किसी का मानदेय रूका है मोर्चा की ओर से दिलाने का प्रयास किया जा रहा है किन्ही साथियो को घबराने की जरूरत नही है .साथ ही यह भी कहा विगत दिनो जिला मोर्चा की ओर से उपायुक्त महोदय को एक आवेदन दिया गया है ग्रामीण क्षेत्रो के क्रषि की छुट्टी मिले .इसके लिए जामताडा डीईओ महोदय से भी मिल चुके है .पुन: मोर्चा की ओर से माँग की जाती है आवकाश तालिका मे परिवर्तन करते हुए ग्रामीण क्षेत्रो के लिए क्रषि आवकाश देय हो .
//
निलाम्बर मंडल
जिला अध्यक्ष जामताड़ा
अप्रशिक्षत शिक्षक साथियों को घबराने की जरूरत नही है सभी का रास्ता निकलवाया जाएगा:निलांबर
Previous Articleबिक्रमपुर-कालीपाथर तक 4 किमी सड़क जर्जर
Next Article हेडलाइंस राष्ट्र संवाद जमशेदपुर