नारायणपुर(जामताड़ा): नारायणपुर पुलिस ने मंगलवार को तीन फ़रार अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिए !प्राप्त जानकारी के अनुसार नारायणपुर थाना में दर्ज कांड संख्या 24/2020 धारा 366ए ,34 के तहत नारायणपुर पुलिस ने करमाटांड़ थाना क्षेत्र के सियाटांड़ गाँव से शकंर मंडल,अजय मंडल,अनिल मंडल नामक तीन फरार आरोपियों को थाना प्रभारी अजित कुमार के नेतृत्व में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया !इस संबंध में नारायणपुर पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार तीनो अपराधियो की तलाश नारायणपुर पुलिस को थी जिन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया !वहीँ नारायणपुर थाना प्रभारी अजित कुमार के नेतृत्व में लगातार हो रहे फ़रार अपराधियों की दबिश से जहाँ एक ओर अपराधियो में हड़कंप है तो दूसरी तरफ़ क्षेत्र के लोगों में नारायणपुर पुलिस प्रसासन पर विश्वास दृढ़ हो रहा है !