जामताड़ा
प्रखंड सभागार भवन में बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी सुधीर कुमार के अध्यक्षता में लोकसभा चुनाव को लेकर प्रखंड क्षेत्र के सभी बीएलओ एवं पर्यवेक्षक के साथ बैठक किया गया। अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदान केंद्र आंगनवाड़ी केंद्र एवं घर घर जाकर सभी बीएलओ मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करें। ताकि शत प्रतिशत मतदान हो सके ।वहीं दिव्यांग मतदाताओं के लिए सूची तैयार करने को कहा गया। ताकि दिव्यांग मतदाताओं के लिए गाड़ी की व्यवस्था कर मतदान कराया जाएगा। मौके पर उपस्थित डीआरडीए निर्देशक रामवृक्ष महतो ने कहा की प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत कुल 101 बूथो केे अपडेट रिपोर्ट हमेंं देते रहे ताकि बुथों की समस्या से अवगत हो सके। फर्जी सर्टिफिकेट जमा ना करें फर्जी सर्टिफिकेट पाए जानेे पर बीएलओ पर कार्रवााई की जाएगी। साथ ही कहा कि 101 बूथों में जितने भी मतदाता कर्मी पहुंचेंगे। जिनकी सारे देखरेख ठहराव भोजन की व्यवस्था आदि जिम्मेवारी बीएलओ की होंगी। बीएलओ से कहा की जो भी मतदाता जिनका मतदान सूची में नाम नहीं चढ़ा हुआ है उनसे फॉर्म 6 भरने को कहा गया। इसके अलावा चुनाव संबंधित कई विषयों पर चर्चा किए गए ।मौके पर डीआरडीए निर्देशक रामवृक्ष महतो, प्रखंड विकास पदाधिकारी पल्लवी सिन्हा, अंचलाधिकारी सच्चिदानंद कुमार वर्मा ,प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी परमेश्वर रजक,महादेव पोद्दार ,वासुदेव सिंह, कृष्णा मंडल, नींददोल सोरेन, नंदलाल सोरेन, दिलदार अली, सुमित बेसरा ,वीरेंद्र मुर्मू, भरत देहरी , राजेंद्र कुमार शर्मा समेत प्रखंड क्षेत्र के सभी बीएलओ बैठक में उपस्थित थे।