निज़ाम खान
*उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार (भा.प्र.से.) के निर्देशानुसार अनुमंडल पदाधिकारी जामताड़ा के नियंत्रण में बनाया गया कंट्रोल रूम जो 24 X 7 कार्यरत रहेगा।*
*आम जन दूरभाष संख्या 06433 – 222245 पर लोग मेडिकल टीम / सर्विलांस टीम को सूचित करें, उक्त सूचना के आधार पर मेडिकल टीम करवाई करेगी।*
कोविड 19 के प्रसार को रोकने हेतु कड़े सामाजिक अलगाव के उपायों को अपनाते हुए राज्य सरकार द्वारा 31 मार्च 2020 तक सम्पूर्ण राज्य को लॉक डाउन करने का आदेश जारी करने के बाद उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार (भा. प्र. से.) ने जामताड़ा जिला के सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है। वहां पर मेडिकल टीम पुलिस के मदद से लगातार जिले में प्रवेश करने वाले नागरिकों का स्क्रीनिंग कर रही है।
जिले के लोगों के द्वारा भी जिला स्तरीय सर्विलांस टीम में सूचनाएं भेजी जा रही है जिसके माध्यम से मेडिकल टीम के द्वारा लोगों का स्क्रीनिंग कर उन्हें अपने घर में ही कोरोंटाइन रहने की सलाह दे रहें हैं।
उक्त परिप्रेक्ष्य में दूरभाष पर दिए गए सूचनाओं को संधारित करने एवं संबंधित सर्विलांस टीम/ मेडिकल टीम को सूचित करने हेतु अनुमंडल कार्यालय जामताड़ा में 24 x 7 कंट्रोल रूम अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में बनाया गया है।जिसका दूरभाष संख्या 06433 – 222245 जहां रोस्टर के अनुसार 24 घंटे 3 शिफ्ट में कर्मचारी कार्यरत रहेंगे और प्रतिवेदन प्रतिदिन उपायुक्त एवं मेडिकल टीम को देंगे।
उपायुक्त जामताड़ा ने अनुमंडल पदाधिकारी जामताड़ा को निर्देश दिया कि प्रतिनियुक्ति कर्मियों के संबंध में अपने स्तर से भी संशोधन कर अन्य कर्मियों एवं अनुसेवकों कि आवश्यकता के अनुरूप प्रतिनियुक्ति करेंगे एवं प्राप्त सूचनाओं का नियमित रूप से पर्यवेक्षण एवं निरीक्षण करते हुए इस संबंध में उपायुक्त को प्रतिवेदन समर्पित करेंगे।
सिविल सर्जन जामताड़ा को निर्देश दिया गया है कि वे उक्त नियंत्रण कक्ष में अपने स्तर से आवश्यकता विभागीय कर्मियों कि प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे एवं प्राप्त सूचनाओं का नियमित रूप से प्रयवेक्षण एवं निरीक्षण करते हुए उपायुक्त को भी अवगत कराएंगे।