अधिवक्ता ममता सिंह का प्रयास रंग लाया दुष्कर्मी
युवक को उम्रकैद की सजा
अनुप्रिया चौबे
जमशेदपुर में नाबालिक छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म के मामले को लेकर अधिवक्ता रंजन धारी सिंह , ममता सिंह सामाजिक कार्यकर्ता अप्पू तिवारी पड़ोसी क्रिरिसटीन ने जो मामला स्थानीय अदालत से लेकर उच न्यायालय तक जो मामला उठाया उस मामले में आरोपी उदय गगराई को जमशेदपुर की अदालत में कल उम्रकैद की सजा सुनाई एफ आई आर दर्ज होने के बाद से आरोपी गिरफ्तार है ।
उल्लेखनीय है कि बारीडीह कि नाबालिग छात्र से दुष्कर्म के मामले में गुरुवार को अदालत ने दोषी उदय गगराई को उम्रकैद की सजा सुनाई , साथ ही उसे 25 हजार रुपए जुर्माना भी लगाया गया जुर्माना नहीं देने पर 6 महीने और जेल में रहना होगा ।
27 अगस्त 2017 को छात्र ने मां से पेट दर्द होने की शिकायत की तो एमजीएम अस्पताल ले गए जहां पता चला कि वह गर्भवती है । 28 अगस्त 2017 को शिकायत दर्ज की गई ।शिकायत के दौरान पीड़िता ने बताया था कि उसका पड़ोसी उदय गगरा ही उसे डरा धमका कर 4 महीने से उससे शारीरिक संबंध बना रहा था विरोध करने पर उसे और उसके माता पिता की हत्या करने की धमकी देता था । इसके बाद पुलिस ने उदय गागराई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और तब से वह जेल में है। घटना के बाद पीड़िता ने गर्भपात की इच्छा जताई थी, उसके बाद हाईकोर्ट के आदेश पर छात्रा का 17 सितंबर को गर्भपात कराया गया था