विजय भारती की रिपोर्ट
भगवानपुर(बेगूसराय)- थाना क्षेत्र के बगरस गांव स्थित पीपरा समसा पथ पर शुक्रवार को देर शाम पल्सर मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात अपराधियों ने पिस्टल के बल पर एक राहगीर से स्पेलेण्डर मोटरसाइकिल छिनने का मामला प्रकाश में आया है।
इस संबंध में थाना क्षेत्र के मधेपुरा निवासी मनीष कुमार सिंह के पुत्र ऋषव कुमार में थाने में आवेदन देकर बताया है कि मैं शुक्रवार को देर शाम में हीरो स्पेलेण्डर मोटरसाइकिल BR09AK 3152 से फर्टिलाइजर से काम करके वापस घर जा रहा था, जाने के क्रम में बगरस भाभड़ा के आगे बालू गिट्टी दुकान के सामने पीछे से आ रहे पल्सर मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति आया और चलते चलते ही मेरे मोटरसाइकिल से चाभी निकाल लिया।
साथ ही मेरे साथ मार पीट करते हुए पिस्तौल का भय दिखा कर मुझसे मोटरसाइकिल छीन कर मधेपुरा की ओर भाग गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह ने बताया कि उक्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले की छानबीन किया जा रहा है।