निजाम खान की रिपोर्ट
जामताड़ा के उदलबनी स्थित कोविड- हॉस्पिटल से कोरोना से ठीक हुये 4 मरीजों को उपायुक्त गणेश कुमार के मौजूदगी में डिस्चार्ज किया गया। मौके पर उपायुक्त गणेश कुमार, डीआरडीए निदेशक रामवृक्ष महतो ,डॉ दुर्गेश झा ने कोरोना से ठीक हुए मरीजों को स्वागतपूर्ण तरीके से डिस्चार्ज किया। इस संबंध में डॉ दुर्गेश में बताते हैं कि अब जामताड़ा जिला में एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं रहा। जामताड़ा जिला पूर्ण रूप से कोरोनामुक्त हो गया है ,जो कि जिले के लिए एक बहुत अच्छी खबर है, राहत भरी खबर है। उपायुक्त गणेश कुमार ने जामताड़ा स्वास्थ विभाग का आभार प्रकट किया। साथ ही जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि कोई भी अनावश्यक रूप से घर से बाहर ना निकले ।जरूरत पड़ने पर ही घर से निकले ।कहा कि अपने परिवार के बुजुर्ग,छोटे बच्चों का ख्याल रखें। समय-समय पर हाथ को संभव है तो सैनिटाइजर से सेनीटाइज करें या नहीं तो फिर साबुन और पानी से हाथ धोये।आपस में दूरी बनाए रखें।