बिहार उप Lब्यूरो चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय( बिहार )सिंधौल स्थित वीणा वैंकेट सभागार में मुंगेर सदर डीसीएलआर के पद पर स्थानांतरित हुए सदर एसडीएम को समारोह आयोजित कर विदाई दी गई। इस विदाई समारोह का आयोजन आर्यभट्ट कोचिंग संस्थान परिवार के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कोचिंग संस्थान के निदेशक प्रो० अशोक कुमार सिंह अमर ने किया तथा संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन जिले के चर्चित चिकित्सक डॉ राहुल कुमार ने किया। इस कार्यक्रम में जिले के प्रबुद्ध शिक्षा विद् समाज सेवी ,अधिवक्ता ,जनप्रतिनिधि, नाटककार ,जिले के इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया के कई पत्रकारों ने भी भाग लिया. इस अवसर पर अपने संबोधन में बीएमपी -08 के कमांडेंट मनोज कुमार तिवारी ने कहा सदर एसडीएम संजीव कुमार चौधरी एक शांत ,सरल, हंसमुख और कुशल व्यवहार के धनी हैं । यह हमेशा आम जनता से जुड़े रहे । इन्हें बेगूसराय की आम मानस ने बहुत प्यार दिया है।
सदर एसडीपीओ राजन सिन्हा ने कहा कि हम दोनों पदाधिकारी एक दूसरे को हमेशा बड़े और छोटे भाई के रूप में समझा। इतने दिनों तक हम दोनों भाई के रुप में मिलकर काम किया ।जीडी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ राम अवधेश सिंह ने कहा बेगूसराय दिनकर की यह धरती है यहां पर जनता के जनहित में काम करने वाले पदाधिकारियों की अच्छी पूछ होती है। एसके महिला कॉलेज के प्राचार्य प्रो० विमल कुमार ने कहा सदर एसडीएम संजीव कुमार ने जनता के प्रति काम करने की हमेशा ललक उनमे देखी है । यह काम से ही जाने जाते हैं वही डॉक्टर नलिनी रंजन ने कहा सदर एसडीएम संजीव कुमार एक कुशल प्रशासक के रूप में जिले में हमेशा जाने जाएंगे। डॉ राहुल कुमार ने कहां सदर एसडीएम संजीव कुमार चौधरी और कमांडेंट मनोज कुमार तिवारी दोनों हमारे जिले के दोनो पदाधिकारियों की असली पहचान है ।उनके मुंह पर हमेशा हंसी। दोनों पदाधिकारी जनता का फोन रिसीव कर हमेशा उनकी समस्याओं को सुनते हैं ।इसलिए यह जनता के बीच चर्चित हैं।
जिले के सांसद प्रतिनिधि अमरेंद्र कुमार अमर ने सदर एसडीएम संजीव कुमार के विदाई समारोह में कहा कि यह जिला दिनकर जी की धरती है ।यहां पर जनता का काम करने वाले अधिकारियों का हमेशा सम्मान होता है। ऐसे पदाधिकारी से सीख लेने की जरूरत है। पूर्व जदयू जिलाध्यक्ष भूमि पाल राय ने कहा जिले में एसडीएम तो बहुत आए लेकिन संजीव चौधरी एक अच्छे एसडीएम हम लोगों को मिले, जो एक ठेला रिक्शा वाले की भी समस्या को सुनकर उसका निदान हमेशा निदान करने का प्रयास करते थे ।पूर्व मेयर संजय कुमार ने कहा सदर एसडीएम संजीव चौधरी हम सबों के लिए एक प्रेमणा स्रोत के रूप में जान जाएंगे ।मौके पर उपस्थित लोगों मे BMP 8 के कमांडें मनोज कुमार तिवारी ,प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर नलिनी रंजन, जी डी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ राम अवधेश सिंह ,पूर्व मेयर संजय कुमार, डीएम के ओएसडी सह सदर डीसीएलआर सच्चिदानंद सुमर ,सदर एसडीपीओ राजन सिन्ह ,नजारत उप समाहर्ता संजीत कुमार ,एसडीसी प्रभाकर कुमार, शशि कुमार ,निशांत, उच्चतर माध्यमिक शिक्षाके डीपीओ राजकमल ,पूर्व जदयू के जिलाध्यक्ष भूमि पाल राय ,एस के महिला कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ विमल कुमार जी डी कॉलेज के प्राध्यापक अंजनी कुमार डॉ मुरारी मोहन ,समाजसेवी विश्व रंजन उर्फ राजू ,नाटककार प्रवीण गुंजन ,भाजपा नेता नीरज शाडिल्या, राहुल पटेल ,ऋतु खन्ना, भीम सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार वीरेश, शिक्षक चंचल कुमार , एन एस यू आई के छात्र नेता निशांत कुमार, रवि सिन्हा ,विकास कुमार ,गौरव सिंह राणा, प्रो ०ओम , पत्रकार नंदकिशोर सिंह , प्रशांत कुमार,विपिन कुमार मिश्रा ,रूपेश कुमार, हरे राम दास ,कुमार भवेश , सौरभ कुमार,संतोष सिन्हा ,मनोज सहनी समेत कई अन्य लोग भी विदाई समारोह में उपस्थित थे।
लोहिया नगर आयुर्वेद कोचिंग संस्थान के निदेशक प्रो0 अशोक कुमार सिंह अमर ने कहा आज यह पूरा परिसर का सभागार सदर एसडीएम संजीव कुमार चौधरी जी के लिए गवाह बना हुआ है कि इनसे जिला के लोग कितना प्रेम करते है। अगर किसी एसडीएम का नाम जानता होगा जिला में तो पहला नाम एसडीएम संजीव कुमार चौधरी का नाम जानता है। ऐसे पदाधिकारी का सम्मान हमेशा जिला में मिलता रहेगा। वही आर्यभट्ट के युवा कवि विकास कुमार ने अपनी सुंदर हस्तलिखित कविताओं से सदर एसडीएम के विदाई समारोह में उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर पूरा प्रकाश डाला, तथा अपने मधुर गीतों में इस अवसर पर गाया दिल के टुकड़े-टुकड़े करके मुस्कुराकर के चल दिए ,,, इन गीतों से माहौल को काफी खुशनुमा उन्होंने बना दिया ।
“मैं बेगूसराय जिला को भूल जाऊ,” ये कभी हो नहीं सकता सदर एसडीएम संजीव:- सदर एसडीएम संजीव कुमार चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कर्मवीर व्यक्ति कभी असफल नहीं हो सकता है ।मुझे यहां के एक ऐक लोगों ने बहुत प्यार दिया है। इसलिए यहां के लोगों को भूलने से भी कभी भुलाया नहीं जा सकता। मैं बेगूसराय जिला के लोगों को कभी भूल नही सकत। यहां के लोग भूल जाए यह कभी मै होने नहीं दूँगा।इस मौके पर सदर एसडीएम संजीव कुमार चौधरी को सैकड़ों लोगों ने सम्मान पूर्वक उन्हें बुके, चादर मोमेंटो, पुष्पगुच्छ देकर उनका और उनकी धर्मपत्नी का सम्मान किया।