भाजपा पश्चिम विधानसभा के जनसंपर्क कार्यालय में जनता के हर समस्याओं का समाधान होगा : तनवीर अहसन
सोमवार को जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सह मंत्री सरयू राय ने पश्चिम विधानसभा का जनसंपर्क कार्यालय का उद्घाटन साकची स्थित क्रिस्टल अपार्टमेंट में किया ।
तनवीर अहसन जो भाजपा आजादनगर के महामंत्री और जिला सोशल मीडिया सह प्रभारी है उन्होंने कहां के जनसंपर्क कार्यालय खुलने से जनता को काफी सहूलियत होगी , जनसंपर्क कार्यालय में क्षेत्र के सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
पार्टी के कार्यक्रमों के साथ-साथ सरकार की उपलब्धियों को घर-घर पहुंचाने का काम कार्यकर्ता इसी कार्यालय से करेंगे और चुनाव से पूर्व मतदाताओं के पुनरीक्षण का कार्य भी कार्यकर्ता इसी कार्यालय से संपादित करेंगे।
तनवीर हसन ने दावा किया कि
*सरयू राय ने जो विकास किया उसकी बराबरी शायद ही कोई कर पाए*
*जो नहीं कर पाई पिछली सरकार कर दिखाया सरयू राय ने कपाली में नए पुल का निर्माण कराकर बड़े वाहनों का प्रवेश मानगो पुल से बंद करवा कर मानगो की सबसे जटिल समस्या जाम से मुक्ति दिलाई*
इन 5 सालों में सरयू राय ने जो विकास किया है सालों तक उसकी बराबरी शायद ही कोई कर पाए।
कपाली में पुल निर्माण कराकर वर्षों से लग रहे भयानक जाम से मानगो वासियो को निजात दिलाना उनकी एक बड़ी उपलब्धि है जिसे जनता कभी फरामोश नहीं कर पाएगी ज्ञात हो कि घंटों भयानक जाम के कारण मरीजों प्रेग्नेंट महिलाओं और दुर्घटना में बुरी तरह जख्मी होने वालों के जान के लाले पड़ जाते थे जाम में फंसने के कारण कई बार अस्पताल पहुंचने से पहले ही मृत्यु भी हो जाती थी ऐसे में मान गोकुल में भयानक जाम से छुटकारा शहरवासियों के लिए किसी वरदान से कम नहीं इसी तरह बालिगुमा में पावर सबस्टेशन से क्षेत्र की जनता को राहत पहुंचाने की या सरकारी स्कूल के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए कंप्यूटर एवं साइकिल वितरण करा कर उन्होंने जनता के दिलों में अपना मकान बनाया है । इतना ही नहीं
हर क्षेत्र में सरयू राय ने ऐतिहासिक कार्य किया है , पश्चिम विधानसभा में सैकड़ों योजनाओं से निर्मित सड़क नाली हो या स्वास्थ सेवा को बेहतर बनाने का अथक प्रयास हो सरयू राय लगातार ही विकास नीतियों में नया अध्याय लिखते जा रहे हैं।