मुंबई. मुंबई में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की छह संपत्तियों की नीलामी कर दी गई है. इन संपत्तियों को दिल्ली के रहने वाले दो वकीलों ने खरीदा है. मुंबई में साल 1993 में बम धमाकों के बाद से दाऊद फरार चल रहा है. अंडरवर्ल्ड डॉन की संपत्ति की नीलामी कर सरकार को 22,79,600 रुपये की कमाई हुई है.
दाऊद की संपत्ति को खरीदने वाले वकील अजय श्रीवास्तव ने दो संपत्ति को खरीदा है. वहीं, वकील भूपेंद्र भारद्वाज ने दाऊद इब्राहिम की चार संपत्तियों को खरीदा है. सरकार ने नीलामी प्रक्रिया के दौरान दाऊद के करीबी इकबाल मिर्ची की संपत्ति को भी बेचने के लिए बोली लगवाई.
हालांकि, इकबाल मिर्ची की संपत्ति को खरीदने के लिए कोई भी खरीददार आगे नहीं आया. बताया गया है कि सरकार मिर्ची की जिस संपत्ति की नीलामी करने जा रही थी, वो जुहू में है. बोली लगाने वालों ने कहा कि संपत्ति की कीमत अधिक होने के चलते उन्होंने बोली नहीं लगाई.
नीलामी के दौरान दाऊद इब्राहिम की पुश्तैनी हवेली महज 11 लाख दो हजार रुपये में बिकी. नीलामी के दौरान 4, 5 ,7 और 8 नंबर संपत्ति भूपेंद्र कुमार भारद्वाज ने खरीदी हैं. वहीं, 6 और 9 नंबर की संपत्ति वकील अजय श्रीवास्तव ने ले ली है. टेक्निकल परेशानी के चलते दाऊद की 10 नंबर की संपत्ति को वापस ले लिया गया था. मिली जानकारी के अनुसार, उस संपत्ति की सीमा पर कुछ विवाद था.