*उपायुक्त की अध्यक्षता में कल्याण विभाग की समीक्षा की गई*
उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभागार में कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। उपायुक्त द्वारा समीक्षा के दौरान वित्तीय वर्ष 2019-20 में स्वीकृत 179 विरसा बिरसा आवास को पूर्ण कराने की जिम्मेवारी कार्यपालक अभियंता जिला परिषद, कार्यपालक अभियंता विशेष प्रमंडल और कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग को दिया गया। प्रखंडवार बिरसा आवास कि अगर बात करें तो मुसाबनी प्रखंड में 62, डुमरिया में 4, घाटशिला में 35, पोटका में 17, बोड़ाम में 22 और पटमदा प्रखंड में 39 बिरसा आवास का निर्माण होना है। कल्याण विभाग द्वारा बिरसा आवास आदिम जनजातियों के लिए बनाया जाता है। समीक्षा के दौरान जिला कल्याण पदाधिकारी ने उपायुक्त को बताया कि पिछड़ी जाति अनुसूचित जाति एवं जनजाति के 8295 छात्र एवं छात्राओं को साइकिल खरीदने हेतु उनके खाते में राशि भेज दी गई है। वहीं कल्याण पोर्टल पर 1,02,000 छात्रों का छात्रवृत्ति हेतु नाम अपलोड हो गया है उनमें से 45,324 छात्रों के खाते में छात्रवृत्ति के भुगतान हेतु विपत्र कोषागार को भेजा जा चुका है शेष में प्रक्रिया जारी है। उन्होंने बताया कि पिछड़ी जाति, अनुसूचित जाति एवं जनजाति के 87 लाभुकों के खाते में चिकित्सा हेतु अनुदान राशि का भुगतान किया जा चुका है जिसमें अधिकतम राशि ₹10000 की है वहीं 150 आवेदन प्राप्त है, इस संबंध में भी प्रक्रिया चल रही। आज के बैठक में मुख्य रूप से उप-विकास आयुक्त, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।