गृहमंत्री अमित शाह दिसंबर तक बीजेपी अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे. पार्टी कार्यालय में सभी राज्यों के अध्यक्ष-महामंत्री संगठन मंत्री तथा अन्य पदाधिकारियों के साथ चले लंबे विचार-विमर्श के बाद तय किया गया कि अमित शाह पार्टी के सांगठनिक चुनावों के साथ ही नया राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना जायेगा.दरअसल दिसंबर तक हरियाणा, महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव भी होने हैं. इसलिए पार्टी ने तय किया है कि इन सभी चुनावों तक अमित शाह ही राष्ट्रीय अध्यक्ष बने रहेंगे और उन्हीं के नेतृत्व में तीनों विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा.हालांकि अभी इसकी औपचारिक घोषणा होना बाकी है.बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की अध्यक्षता में गुरुवार को राज्य प्रमुखों सहित पार्टी शीर्ष नेताओं की एक बैठक हुई, जिसमें संगठनात्मक चुनावों, सदस्यता अभियान और अन्य संबंधित मुद्दों जैसे कि उनके उत्तराधिकारी को खोजने के लिए किए जाने वाले कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई.मिली जानकारी के मुताबिक जहां भाजपा सत्ताधारी पार्टी है, जैसे हरियाणा, महाराष्ट्र और झारखंड, इन महत्वपूर्ण राज्य के चुनावों की देखरेख के लिए शाह इस साल दिसंबर तक अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे. अब राष्ट्रपति शासन को हटाकर जम्मू एवं कश्मीर में भी चुनाव होने हैं.बैठक में मौजूद पूर्व मुख्यमंत्रियों में शिवराज सिंह चौहान, रमन सिंह और वसुंधरा राजे, महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, भूपेन्द्र यादव और जे.पी नड्डा के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी के राज्य इकाई प्रमुख भी शामिल रहे