सरायकेला खरसावां जिले के टाटा प्रोजेक्ट जीपीटी इंफ्रास्ट्रक्चर के साइट पर फायरिंग और बम से हमला करने के मामले में कुल 10 लोगों को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है यह घटना 4 जुलाई को दोपहर में घटित हुई थी जिले के एसपी मोहम्मद अर्शी ने इस संबंध में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया की अनुसंधान में यह बात सामने आई है कि लॉकडाउन के कारण सभी अपराधी पैसे की कमी झेल रहे हैं अपराधियों की नजर रेलवे ठेकेदारों रियल स्टेट के कारोबारियों पर है जमशेदपुर में अखिलेश सिंह गैंग के कमजोर होने तथा अन्य अपराधी गिरोहों के वर्चस्व को तोड़ने के लिए अपराध कर्मी कृष्णा राव कार्तिक मुंडा शशि भूषण भारती मनोज सरकार मोहम्मद सरफुद्दीन सुनील ठाकुर और अन्य ने अपना संगठित अपराध गैंग बना लिया है इस संगठित नए गैंग ने अंतर राज्य संपर्क भी बनाया है घटना के दिन छत्तीसगढ़ से चार अपराधियों को शूटर के रूप में बुलाया गया था जिसने इस कांड को अंजाम दिया इसके अलावा राजखरसावां स्टेशन गालूडीह रखा माइन्स श्री सीमेंट समेत अन्य जगहों पर भी इस गैंग के लोगों ने काम बाधित किए और रंगदारी के रूप में बड़ी रकम की मांग की जमशेदपुर में कुछ बड़े व्यापारियों की हत्या और कंपनियों में दहशत फैलाकर रंगदारी वसूलने की इन की योजना थी इन लोगों ने कई व्यापारियों से रंगदारी मांगी थी और उनकी रेकी भी करनी शुरू की थी यह लोग एक बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे इसी बीच पुलिस को भनक लगी और पुलिस ने इस गिरोह को दबोच लिया एसपी का कहना था कि इस गैंग द्वारा सेल कंपनी के नाम पर नियुक्ति पत्र बनाकर एक फ्लैट में छत्तीसगढ़ के अपराधियों को रखा जा रहा था गैंग को हथियार व कारतूस और मोटरसाइकिल स्थानीय तौर पर उपलब्ध कराए जा रहे थे कांड को अंजाम देने के बाद यह लोग शहर में कई जगहों पर बिखर कर रह रहे थे एसपी मोहम्मद अर्शी द्वारा इन लोगों का नाम भी देश के सामने बताया गया अपराधियों में मुख्य रूप से उमराव आदित्यपुर के इंदिरा कॉलोनी रोड नंबर 4 का रहने वाला है जमशेदपुर के कदमों और गोविंदपुर थाना में इसके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं गिरफ्तार किया गया सुनील तिवारी छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले का रहने वाला है और इसके खिलाफ भी कई मामले दर्ज हैं छत्तीसगढ़ के दुर्ग का ही रहने वाला राकेश पांडे भी अपराधी चरित्र का युवक है और इसके खिलाफ भी मामले दर्ज हैं छत्तीसगढ़ पुलिस इसकी तलाश कर रही थी लालेश्वर ले छत्तीसगढ़ में आर्म्स एक्ट के कई मामलों में जेल भी जा चुका है और वर्तमान में यह कोर्ट से जमानत पर जेल से बाहर है गिरफ्तार किया गया शशि भूषण भारती जमशेदपुर के एमजीएम थाना अंतर्गत बालिगुमा का रहने वाला है इसके खिलाफ बिरसानगर मांगों में हत्या समेत कई मामले दर्ज हैं पश्चिम सिंहभूम जिले का रतन मुफस्सिल थाना क्षेत्र का रहने वाला है बर्मामाइंस चाईबासा और चक्रधरपुर थाना में इसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं नसीमुद्दीन अंसारी सरायकेला थाना क्षेत्र के बाली बोसी गांव का रहने वाला है इसके बारे में पुलिस पता लगा रही है एसपी का कहना है कि इसकी भी अपराधिक पृष्ठभूमि का पता चल रहा है गिरफ्तार किया गया परमेश्वर दास छत्तीसगढ़ के रायगढ़ का रहने वाला है जय कांत पांडे आदित्यपुर मंगलम सिटी टावर वन का निवासी है और इसकी भी गतिविधियां संदिग्ध पाई गई है इसके अलावा सुनील ठाकुर जमशेदपुर के देवनगर साक्षी बारहद्वारी एरिया में रहता है पुलिस थाना में विकास देबू का हत्याकांड में पुलिस को इसकी लंबे समय से तलाश थी इन अपराधियों के पास से पुलिस ने 6 राउंड के दो पिस्तौल एक 315 बोर का देशी पिस्तौल 12 पीस जिंदा कारतूस स्विफ्ट कार सीजी 13 एडी 6856 मारुति ब्रेजा जे एच 05 सीएस 1954 पैशन प्रो मोटरसाइकिल बिना नंबर की एक हीरो सीवीजी सीबीजेड मोटरसाइकिल जिसका नंबर 059143 है इसके अलावा 13 मोबाइल फोन और कई सिम कार्ड भी अपराधियों के पास से बरामद किए गए हैं पुलिस इनके अन्य सहयोगियों का भी पता लगा रही है इस बात का भी पता लगाया जा रहा है कि अपराधियों के संपर्क परमजीत सिंह गए या अखिलेश सिंह बैंक के साथ है कि नहीं पुलिस यह जानना चाहती है कि इतने बड़े पैमाने पर हथियार उपलब्ध कराने वाले कौन लोग हैं
शहर के दो अलग-अलग क्षेत्रों में दो युवकों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली
शहर के दो अलग-अलग क्षेत्रों में दो युवकों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है सुंदर नगर क्षेत्र के व्यंग बिल गांव में 15 साल के युवक अमित कालिंदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जनों का कहना है कि वह टीवी में रिचार्ज करने की अपने माता-पिता से मांग कर रहा था लेकिन पैसे के अभाव में रिचार्ज नहीं हो पा रहा था उसके पिता संजय कालिंदी का कहना है कि बाद में रिचार्ज कर देंगे इस बात का उन्होंने बेटे को आश्वासन दिया था लेकिन वह इस बात से नाराज था घटना के समय घर में अमित कालिंदी की मां और बहन समेत अन्य सदस्य भी मौजूद थे संजय कालिंदी के ड्यूटी जाने के बाद उन्हें इस बात की घर से खबर मिली इसके पहले बागबेड़ा झोपड़ी के रहने वाले सुम्नतो मुंडा नामक 27 वषीय युवक ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली आज सुबह परिवार के लोगों ने जब दरवाजा खोलने के लिए आवाज लगाई तो नहीं उठा संदेह होने पर दरवाजा तोड़ा गया तो वह फंदे से झूल रहा था लोगों का कहना है कि उसका अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था रात में उसका पत्नी के साथ झगड़ा भी हुआ था सुमन तो मुंडा टाटा स्टील में ठेका कर्मी था पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है