ज़ोनल जज सुजीत नारायण प्रसाद जमशेदपुर न्यायलय परिसर पहुंचे सीताराम डेरा पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल
शुक्रवार कों जमशेदपुर व्यवहार न्यायलय मे पेशकार पर हुए हमले के बाद शनिवार कों ज़ोनल जज सुजीत नारायण प्रसाद जमशेदपुर न्यायलय परिसर पहुंचे.
इस दौरान उनके साथ जिला प्रधान न्यायधीश, जिले के उपायुक्त एवं जिले के एसएसपी मौजूद रहे, उनके द्वारा कल की घटना कों लेकर एक बैठक की गई, जिसके बाद उन्होने घूम घूम कर न्यायलय परिसर का निरिक्षण किया, साथ ही परिसर की पार्किंग वयवस्था एवं सुरक्षा कों लेकर भी जानकारी हासिल की.
ज्ञात हो की सदर न्यायालय, पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर के कोर्ट परिसर स्थित अपर जिला एवं सत्र न्यायधीश श्री संजय उपाध्याय के इजलास में काम कर रहे पेशकार राकेश कुमार पर एक अज्ञात युवक द्वारा धारदार चापड़ से हमला कर जख्मी कर दिया गया जिससे वहां उपस्थित अन्य कोर्ट कर्मियों के द्वारा जख्मी राकेश कुमार को बचाते हुये इलाज हेतु एम०जी०एम० अस्पताल
पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर जमशेदपुर ले जाया गया जहाँ से चिकित्सकों के द्वारा बेहतर इलाज हेतु उन्हें टी०एम०एच० अस्पाल, पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर भेजा गया । वहीं जख्मी पेशकार राकेश कुमार के फर्दबयान के आधार पर दर्ज सीतारामडेरा पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए घटना कारित करने वाले अभियुक्त शाहिल बच्चा उर्फ़ बिल्लू उम्र करीब-22
जेल भेजा
पुलिस पूछताछ में शाहिद बच्चा ने बताया है कि वह अनेकों बार छोटे अपराधी में जेल जा चुका है। जिसमें चोरी, छिनतई,मारपीट के मामले है। उम्र कम होने के कारण बाल सुधार गृह ( जुमनाईल जेल) में भेज दिया जाता था। यहां पहले से बंद कैदी जेल आने कारण जाने के बाद पिटाई करते थे।वे कहते थे कि मर्डर केस में जेल आता तो तुम्हारी इज्जत करते। इससे वह अपने को अपमानित महसूस करता था।वह ठान लिया था कि जेल निकलने के बाद किसी का भी हत्या कर नाम कमाएगा।वह जेल से बाहर आते ही साकची से एक चापड खरीद कर हत्या करने के लिए अकेले व्यक्ति की तलाश में घुमाने लगा।वह जहां भी गया, वहां चार-पांच की संख्या में लोग मिले।इस दौरान कोर्ट के पास पहुंचा और अन्दर घुस गया। यहां एसडीजेएम और उनके बगल वाले कोर्ट में गया। लेकिन यहां भी अधिक लोग थे।इस लिए हत्या नहीं कर पाया।इस बीच वह भवन के ऊपरी वाले भाग में पहुंचा। यहां गार्ड ने रोकने का प्रयास किया। वह गार्ड को छका कर भाग निकला। भागने के क्रम में एडीजे
के कोर्ट में घुस गया। सामने क्लर्क दिखा।उसकी हत्या करने के लिए चापड चला दिया।