बिरसानगर गुड़िया मैदान में युवा चौपाल सम्पन्न
राष्ट्र की चहुंमुखी विकास, प्रमुख क्षेत्रों में देश की बढ़ती आत्मनिर्भरता, गरीब कल्याण, नारी सशक्तिकरण, आर्थिक सुदृढ़ीकरण और अन्यान्य जनहित को समर्पित देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री जी के प्रधामन्त्रित्व काल के सफलतम 9 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर आज बिरसानगर मंडल के अध्यक्ष श्री मनीष पांडे जी के नेतृत्व में युवा चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें केंद्र की मोदी सरकार द्वारा किये गए विकास पूरक कार्यों पर चर्चा परिचर्चा की गई एवं मोदी सरकार द्वारा लागू की गई विभिन्न जनहितकारी योजनाओं के लाभुकों से सम्पर्क और जन-जन तक पहुंच मोदी सरकार की उपलब्धियों को पहुंचाने हेतु युवाओं को प्रेरित किया गया।
आज के इस युवा चौपाल में मुख्य रूप से भाजयुमो जिलाअध्यक्ष श्री अमित अग्रवाल जी भाजपा बिरसा नगर मंडल अध्यक्ष बबलू गोप जी जिला मंत्री प्रकाश दुबे ,मंडल के प्रभारी जिला मीडिया प्रभारी अमित सिंह, आईटी सेल प्रभारी शशांक शेखर मुख्य अतिथि के रूप में सम्मलीत हुए।
जिला अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने कहा भाजपा युवा मोर्चा Y20 के माध्यम से नौजवानों को जोड़ने का काम कर रही है। वहीं Y20 चौपाल के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रहे नौजवानों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ा जा रहा है। Y20 चौपाल का आयोजन प्रदेश के हर विधानसभा स्तर पर चौपाल लगाकर 200 से ज्यादा नौजवानों को जोड़कर किया जायेगा। वहीं आयोजित कार्यक्रम में अलग-अलग क्षेत्रों में कामयाब लोग जैसे डॉक्टर, वकील, किसान, शिक्षक आदि को मुख्य अतिथि के रूप में रखा जाएगा मोदी जी के आने के बाद देश मजबूती से आगे बढ़ रहा है युवा चौपाल के माध्यम से युवाओं को प्रधामंत्री मोदी जी की 9साल की विकास का उल्लेख किए सड़क जो विदेश में देखा जाता आज उससे भी बेहतर बन रहा है कॉविड के समय निशुल्क वैक्शन देने की काम किए हैं आज नई आधुनिक रेल तेजस को हर क्षेत्र में दिया जा रहा है अभी हाल के दिनों में डबल डेकर मालगाड़ी चालू हुई।
नए युवा मतदाता को जोड़ना है ।
इस कार्यक्रम मुख्य रूप से बिरसनगर मंडल के पूर्व मंडल अध्यक्ष श्रीराम प्रसाद,अमित सिंह,उर्मिला दास सीमा दास,सौरव कुमार, तुलविर थापा,विशाल कुमार,सूरज प्रमाणिक ,गणेश कुमार, संक्रो की संख्या में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।