बच्चा चोरी के शक में युवक की जमकर धुनाई,लोगों ने बिजली के पोल से बांधा….
हिरणपुर थाना क्षेत्र के तुड़साडीह गाँव में बच्चा चोरी के शक में एक युवक की लोगों ने जमकर पिटाई कर दी…लोगों ने युवक को बिजली के खंभे से बांधा और उसे जमकर पीटा, जिसके कारण वो गंभीर रूप से घायल हो गया…. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों से युवक को छुड़ाया, जिसके चलते उसकी जान बच सकी….
ग्रामीणों ने उसके साथ जमकर मारपीट की युवक की पिटाई करने का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया में वायरल हुआ है। दरअसल हिरणपुर थाना क्षेत्र के तुड़साडीह गांव के निवासियों ने एक अज्ञात युवक को गांव में तफरी करते हुए देखा। इसी दौरान ग्रामीणों को उसके ऊपर संदेह हुआ जिसके बाद उससे पूछताछ की गई तो उसने नाम और पता बताने से इंकार कर दिया और गोलमोल जवाब देने लगा।
जिससे ग्रामीणों को उसके ऊपर संदेह हुआ इसके बाद ग्रामीणों ने उसे पक़ड़कर पीटते हुए गांव में ही लगे बिजली के खंभे से बांध दिया।
बताया जा रहा है, की युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है और उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं है