ब्यूरो चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय :21 जून को योग दिवस के अवसर पर एस बी एस एस महाविद्यालय बेगूसराय में योग शिविर का आयोजन किया गया।महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो अवधेश कुमार सिंह के संयोजन में आयोजित इस शिविर में योग प्रशिक्षण महादेव ने दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो अवधेश कुमार सिंह ने योग की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा योग जीवन सरसता का संचार करता है और युवता प्रदान करता है। योग भारतीयों के लिए पुरुखों का वरदान है। स्वास्थ्य को बनाए रखने के योग बहुत आवश्यक है। वहीं प्रो संजय भगत ने कहा योग का अर्थ है जोड़ना आप स्थूल संसार को सूक्ष्म संसार से जोड़ते हैं। यह तन और मन दोनों की शुद्धि का कारण है। अतः हर उम्र के व्यक्ति को योग जरूर करना चाहिए। वहीं योग प्रशिक्षक ने योग और प्रशिक्षक की महत्ता को बताया। उन्होंने कहा भारत मे गुरु का स्थान महत्वपूर्ण है । हमें योग करना चाहिए यह जितना महत्वपूर्ण है उतना ही जरूरी है कैसे कितना और कब करना चाहिए यह प्रशिक्षक अर्थात गुरु ही बता सकता है।
इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मी और छात्र छात्राओं ने प्रशिक्षण लिया।