डंपिंग यार्ड हटाने के विरोध में मजदूरों ने किया प्रदर्शन
लोहरदगा : लोहरदगा से हिंडाल्को द्वारा बॉक्साइट डंपिंग यार्ड हटाने के विरोध में विगत दिन डंपिंग यार्ड में कार्यरत मजदूरों ने प्रदर्शन कर विरोध जताया है। मजदूरों का कहना है कि डंपिंग यार्ड हटाने से पहले कंपनी उनके लिए रोजगार की व्यवस्था करे।
मजदूरों ने कहा कि डंपिंग यार्ड दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया जाता है तो कंपनी रोपवे भी यहां से हटाए। अन्यथा रोपवे को भी मजदूरों द्वारा बंद करा दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि स्थायी रोजगार के लिए उपायुक्त, कंपनी व राज्यपाल को भी ज्ञापन दिया गया है बावजूद इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
मजदूरों का कहना है कि कंपनी डंपिंग यार्ड को नहीं हटाने को लेकर उनसे वार्ता करे और लिखित तौर पर आश्वासन नहीं देती है तो आगामी चार मार्च को विशाल धरना प्रदर्शन किया जायेगा।