आज दिनांक 09-12-2021 को सरायकेला खरसावां जिला अंतर्गत उपायुक्त श्री अरवा राजकमल के निदेशानुसार कार्य स्थल पर यौन उत्पीड़न रोकथाम निषेध और निवारण अधिनियम 2013 के 8वा वर्षगाठ के उपलक्ष्य मे सरायकेलाऔ।कार्यक्रम मे DSWO श्रीमती शिप्रा सिन्हा एवं प्रखंड समानवयक सरायकेला श्री राकेश शुक्ला द्वारा विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए महिलाओ को जागरूक किया गया।
इस दौरान महिलाओ को महिला के सुरक्षा एवं पारिवारिक उत्पीड़न इत्यादि समस्याओ के सामाधान हेतु टोल फ्री नंबर 181 एवं बच्चों के संरक्षण तथा बाल विवाह के रोकथाम की सूचना प्रशासन को उपलब्ध कराने की अपील किया गया।