राष्ट्र संवाद संवाददाता
पोटका : झारखंड राज्य आजीविका मिशन (JSLPS) के तहत कार्यरत महिलाओं एवं संकुल स्तर पर काम करने वाली महिला कैडरों को उनका उचित अधिकार मिलना चाहिए। पोटका विधायक संजीव सरदार ने विधानसभा के शून्यकाल में सरकार से मांग की है कि इन महिलाओं के मानदेय में वृद्धि की जाए और उन्हें सामाजिक सुरक्षा का लाभ दिया जाए।
विधायक संजीव सरदार ने कहा कि JSLPS में कार्यरत महिलाएँ आजीविका संवर्धन और महिला सशक्तिकरण में अहम भूमिका निभा रही हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्हें बहुत कम मानदेय मिलता है। साथ ही, वे सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से वंचित हैं। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि इन महिलाओं के मानदेय को बढ़ाया जाए और उन्हें पेंशन, बीमा तथा अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जाए।
विधायक के पहल के बाद जागी उम्मीद : विधायक संजीव सरदार ने कहा कि ये महिलाएँ ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में योगदान दे रही हैं, इसलिए उनके हक की अनदेखी नहीं की जानी चाहिए। उन्होंने सरकार से जल्द से जल्द ठोस कदम उठाने की अपील की है, ताकि इन महिलाओं को वित्तीय स्थिरता और सामाजिक सुरक्षा प्राप्त हो सके। JSLPS में काम करने वाली महिलाएं लंबे समय से अपने मानदेय और अन्य सुविधाओं की मांग कर रही हैं, लेकिन अब तक सरकार की ओर से कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है।