गढ़वा : जिले के कांडी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत कांडी बाजार से पश्चिम की ओर स्थित पोखरा में वर्षों से सूर्य मंदिर बन कर तैयार था, किन्तु छत की ढलाई नहीं हुई थी। विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रसिद्ध युवा समाजसेवी विकास दुबे के भरपूर सहयोग से मंगलवार को उक्त मन्दिर की छत की ढलाई हुई। मौके पर युवा समाजसेवी विकास दुबे भी मौजूद थे।
वहीं अन्य उपस्थित सभी लोगों ने प्रसन्नता के साथ समाजसेवी का स्वागत भी किया। साथ ही सभी लोगों ने विकास दुबे द्वारा किया गया बड़ा सहयोग के प्रति आभार जताया।
मौके पर सूर्य मंदिर निर्माण समिती सह छठ पुजा समिति अध्यक्ष कृष्णा बारी, उपाध्यक्ष रविरंजन, सचिव पंकज, उपसचिव अनूप, कोषाध्यक्ष प्रदीप प्रसाद, उप कोषाध्यक्ष जयप्रकाश सोनी, संरक्षक उदयराम, बाबूलाल व राकेश माही, शशि, मोहन, गोल्डन, राजेश चौधरी सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।