आस्था शब्द का महत्व बहुत है मगर आस्था ट्विन सिटी आस्था शब्द का महत्त्व बनाए रखने में विश्वास रखते हैं क्या?*
1.मोहर दा स्थित आस्था ट्विन सिटी का जो भव्य रुप से गेट बना है क्या सरकारी जमीन पर है?
2.मर्सी हॉस्पिटल बारीडी बस्ती विजया गार्डन वास्तु विहार मोहर दा मोड़ा काठी और सबसे अहम सवाल आस्था ट्विन सिटी से सटा हुआ पीएम आवास जो बन रही है रास्ता को लेकर विवाद तो नहीं हो सकता क्योंकि बिल्डर के द्वारा कभी रास्ता बंद कर दिया जाता है कभी खोल दिया जाता है विशेष सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अपने पावर और पहुंच के बदौलत 50 साल से भी अधिक समय से जो नाला 52 फिट का था लगभग 12 फीट का बच गया
ग्रामीणों के अनुसार कहना है कि उस पानी से हम ग्राम वासियों का आस्था जुड़ी हुई है उस पानी को जल मानकर हम देवी देवता का पूजा करते हैं स्थिति यह हो गई है कि नाला को प्रदूषित करके छोड़ दिया गया है कोई सुनने को तैयार नहीं
3.सबसे अहम और जांच का विषय यह है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व राज्यसभा सांसद माननीय प्रदीप कुमार बालमुचू जी के द्वारा उस रास्ता का शिलान्यास कर बनाया गया जो एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र को जोड़ता है और उस रास्ते पर हर दिन हजारों की संख्या में आवाजाही का रास्ता रहता है स्कूल बच्चे का भी आना जाना रहता है आज का स्थिति यह है कि माननीय राज्यसभा सांसद जी का उस जगह से शीला पट भी गायब किसके इशारे पर हुआ बोर्ड गायब जांच का विषय
तत्काल में देखा जा रहा है माननीय विधायक झारखंड मुक्ति मोर्चा के मंगल कालिंदी जी का बोर्ड लगा हुआ है
अगर जांच हो तो खुलकर बहुत ……
आस्था तू इन सिटी का भाग। 2
किस सरकारी पदाधिकारी के साथ मिलकर खेला जा रहा है सरकारी जमीन पर खेल एक कांग्रेसी नेता भी कर रहे हैं सरकारी जमीन को हड़पने का खेल जिस पर अतिक्रमण मुक्त कराकर बोर्ड भी लगा दिया गया उसके बावजूद भी चल रही है तैयारी सरकारी जमीन को अपनाने की
राष्ट्र संवाद जनता की आवाज जनता के हक के लिए जनता को इंसाफ मिले चलते रहेगी कलम✍️
आगे कल……