भगवानपुर बेगूसराय : भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र के संजात निवासी सत्यम कुमार मिश्रा ने राष्ट्र संवाद को बताया कि मेरा मतदाता सूची में नए मतदाता के रूप में नाम जुड़ गया है। मेरा पहली बार मतदान हमारी मांग के अनुरूप होगा उसी को वोट करेंगे। हमारी प्राथमिकता में बेगूसराय में विश्वविद्यालय निर्माण की स्थापना हो । भारत को सर्वश्रेष्ठ एवं औद्योगिक क्षेत्र में सशक्त बिहार बनाना भी इसमें शामिल हो। ऐसी सरकार जो युवा के विकास की बात करेगी और उनके रोजगार के लिए सोचेगी, ऐसे उम्मीदवार को मेरा पहला वोट जाएगा।उन्होंने नए युवा मतदाता
से भी अपील किया कि युवाओं का बहुमूल्य वोट हैं वे अपना वोट शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने वाले और बिहार बेगूसराय की तरक्की की सोच रखने वाले उम्मीदवार को वोट करें ।