प्रशांत कुमार की रिपोर्ट
पटना ,बिहार :जद(यू0) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार के खिलाफ में विपक्ष के द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाने का निर्णय किया गया है। माननीय स्पीकर जिस दिन का समय तय करेंगे उस दिन हम लोग सदन में बहस करने के लिए तैयार हैं और केंद्र सरकार के कुकृत्यों का पर्दाफाश भी करेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हमारा मणिपुर महीनों से जल रहा है और इस देश के प्रधानमंत्री एक शब्द नहीं बोल रहे हैं। संवेदनहीनता का इससे बड़ा दूसरा कोई उदाहरण नहीं हो सकता है। प्रधानमंत्री मोदी पर देश को चलाने की जिम्मेदारी है उन्हें देश की जनता के प्रति संवेदनशील होना चाहिए था लेकिन प्रधानमंत्री संवेदनशील नहीं है। श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री सदन के नेता है उन्हें सदन में मणिपुर की घटना पर वक्तव्य देना चाहिए, विदेश के सदन में वो भाषण देते हैं मगर अपने देश के सदन में आने से कतरा रहे हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर क्यों प्रधानमंत्री सदन में चर्चा से भाग रहें हैं। अंत में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि बिहार में महागठबंधन एकजुट है। भाजपा के लोग मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखते रहे, कुछ प्राप्त नहीं होने वाला है।