मिथुन चक्रवर्ती बीजेपी में शामिल, बंगाल में ममता को देंगे टक्कर
पीएम मोदी की रैली से पहले भाजपा में शामिल हुए मिथुन चक्रवर्ती, नहीं लड़ेंगे चुनाव; लेकिन प्रचार करेंगें
पश्चिम बंगाल के कोलकाता में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बड़ी रैली
मिथुन को भाजपा में लाने के लिए कैलाश विजयवर्गीय ने अहम भूमिका निभाई। इससे पहले मिथुन के घर पहुंचकर आर एस एस प्रमुख में उन्हें भाजपा में लाने के लिए प्रयास किया था
मिथुन चक्रवर्ती ने शनिवार शाम को यहां पश्चिम बंगाल के बीजेपी प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय से मुलाकात की थी। इसी के साथ चर्चा शुरू हो गई है कि क्या मिथुन बंगाल में बीजेपी के सीएम उम्मीदवार बनेंगे।
इस सवाल पर बीजेपी के प्रदेश प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने एक समाचार चैनल से बातचीत में कहा कि उनकी मिथुन चक्रवर्ती से बात हुई थी। मिथुन चुनाव नहीं लगेंगे बल्कि बीजेपी के हाथ मजबूत करेंगे।
बीजेपी की रैली में बोले मिथुन चक्रवर्ती गरीबों के लिए कुछ करना चाहते हैं