हम सेना के पराक्रम को सलाम करते हैं:राकेश तिवारी
राष्ट्र संवाद संवाददाता
झारखंड कांग्रेस के प्रदेश सचिव सह पर्यवेक्षक राकेश तिवारी ने विगत दिनों पहलगाम में हुई नरसंहार की घटना के बाद भारतीय वायु सेना के जवानों ने पाकिस्तान के आतंकवादी अड्डों को जो ध्वस्त करने का काम किया है उसके लिए हम सेना के पराक्रम को सलाम करते हैं जिन्होंने केवल पहलगाम की घटना का बदला नहीं लिया बल्कि भारत के सम्मान को बढ़ाने का काम किया है श्री तिवारी ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे एवं प्रतिपक्ष के नेता श्री राहुल गांधी जी ने सार्वजनिक तौर पर केंद्र सरकार के हर कदम का समर्थन करने का ऐलान किया है जो यह दर्शाता है कि देश की मान सम्मान के मुद्दे पर दलगत भावना से ऊपर उठकर हम सब काम करने वाले लोग हैं आज देश का बच्चा-बच्चा और आम नागरिक जिनके शरीर में अपने उन पूर्वजों का खून है जिन्होंने इस देश को आजाद कराया था आज फिर से एक बार देश ऐसे आतंकवादियों को पनाह देने वाले पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए तैयार है हमें भारत की सेना के पराक्रम पर गर्व है जिसके कारण आज विविधताओं मे एकता वाले इस देश का विश्व मे सम्मान है ।