शिक्षा मंत्री जगनाथ महंतों के निधन पर शोक की लहर
मयूराक्षी ग्रामीण कालेज में शोक सभा
रानीश्वर :
शुभेंदु भट्टाचार्य
शिक्षा मंत्री जगनाथ महतो का आसामयिक निधन को लेकर प्रखंड के शिक्षक एवं छात्रों में शोक की लहर दौड़ गयी हैं । गुरुबार मध्य बिद्यालय सादीपुर , मयूराक्षी ग्रामीण महाविद्यालय शोक सभा आयोजित हुई है ।प्रभारी प्रधान अध्यापिका मिताली चटर्जी ने उनके निधन को शिक्षा जगत के अपूरणीय क्षति बतायी हैं । मयूराक्षी ग्रामीण महाविद्यालय परिवार के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी के साथ प्राचार्य डॉ अब्दुल रईस खान की अध्यक्षता में दो मिनट का मौन रखा गया, एवं विनम्र श्रद्धांजलि दी गई साथ ही ईश्वर से उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने हेतु प्रार्थना की गई और शोक संतप्त परिवार को दुख की इस घड़ी में शक्ति प्रदान करें!इसलिए दुःख के अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी इस श्रद्धांजलि सभा मे शामिल थे ।