दयानंद कश्यप की रिपोर्ट
बेगूसराय : दयानंद कश्यप की रिपोर्ट
अखण्ड बिहार के सुप्रसिद्ध राष्ट्रीय वालीबॉल खिलाड़ी प्रवीण कुमार सिंह के असामयिक निधन से सम्पूर्ण खेल जगत् में शोक की लहर दौड़ गई है. यारों के यार दिवंगत प्रवीण कुमार सिंह ने नारेपुर (बछवाड़ा) स्थित अपने पैतृक आवास पर अंतिम साँस लिए. वो अपने पीछे पटना जिला में कार्यरत प्रधान शिक्षिका पत्नी सहित हर दिल अजीज एक मात्र सन्तान बीटेक इंजीनियर राकेश रंजन “सोनू” को छोड़कर गए हैं. पिछले दिनों दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद अब वे अच्छा महसूश कर रहे थे, लेकिन अचानक दिल का दौरा पड़ने से उनके असामयिक निधन से वालीबॉल जगत को अपूरणीय क्षति हुई है., जिसकी भरपाई आने वाले दिनों में सम्भव प्रतीत नहीं होता है. ग़ौरतलब है कि मुज़फफ़रपुर विश्वविद्यालय से अपना वालीबॉल कैरियर प्रारम्भ कर वो कभी पीछे युङ कर नहीं देखे. वो लगातार मुज़फफ़रपुर विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व एक खिलाड़ी और कप्तान के रूप में करते रहे. इसी दरम्यान धनबाद में एक आमंत्रण वालीबॉल प्रतियोगिता के क्रम में इनका चयन खेल प्रेमी अधिकारियों के द्वारा सी आई एस एफ, बोकारो टीम के लिए किया गया और तब तक उनका खेल परवान चढ़ चुका था और ब्लॉक के ऊपर से बॉल मारने की कला का लोग मुरीद हो चुके थे. उन्होंने अखण्ड बिहार के कई राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व किया था. काफ़ी समय तक वो बोकारो में भी विभाग की सेवा नहीं दे पाए और उनका चयन सचिवालय, पटना वालीबॉल टीम में किया गया और उस दौरान कई ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज प्रतियोगिता में बिहार का झण्डा बुलंद करने में अपनी महती भूमिका अदा किए, 28 फरवरी 2022 को बिहार कर्मचारी चयन आयोग के प्रशाखा पदाधिकारी के पद से सेवानिवृत्त होकर वो वालीबॉल के विकास में दिन – रात लगे रहते थे. इस दुःखद समाचार को सुनकर बङी संख्या में खिलाङी और खेल प्रेमी उनके अन्तिम दर्शन के लिए उनके आवास पर पहुँचे. पुलिस निरीक्षक रामविलास चौधरी, सेवानिवृत पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार चौधरी, सेवानिवृत पुलिस अवर निरीक्षक रामप्रवेश सिंह और वालीबॉल कोच एवम् कटिहार ज़िला वालीबॉल संघ के अवैतनिक सचिव दिवाकर भारती ने संयुक्त रूप से अंतर्राष्टीय वालीबॉल प्रशिक्षक और भारतीय वॉलीबॉल महासंघ के प्रणेता शेखर बोस की ओऱ से दिवंगत प्रवीण कुमार सिंह के चरणों में पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें नमन किया. इस अवसर पर मुज़फफ़रपुर से विशेष रूप से पधारे सेवानिवृत्त एल आई सी अधिकारी और राष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी जनाब कमल भसीम और राष्ट्रीय वॉलीबॉल निर्णायक करूणेश कुमार सहित कई अन्य लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया. बेगूसराय ज़िला वालीबॉल संघ के अवैतनिक सचिव राकेश कुमार, संगठन सचिव राष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी और एन आई एस वालीबॉल कोच शुभम् कुमार सहित संघ के अधिकारियों ने भी प्रवीण कुमार के निधन को अपनी ब्यक्तिगत क्षति बताया. पूर्व राष्ट्रीय वालीबॉल खिलाड़ी संजीव कुमार, विनय कुमार, अनिल कुमार, अंजनी कुमार सहित अन्य लोंगो ने भी नम आँखों से उस महामानव के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए उपस्थित हुए. प्रवीण कुमार के समकालीन अंतर्राष्ट्रीय वालीबॉल कोच जयदीप सरकार ने अपने शोक सन्देश में उन्हें अद्वितीय वालीबॉल खिलाड़ी के रूप में नमन किया है