विश्व हिंदू महासंघ के राष्ट्रीय प्रभारी हरीश वर्मा ने पहलगाम में हुई घटना पर शोक व्यक्त किया
राष्ट्र संवाद संवाददाता
हरियाणा/हिसार(राजेश सलूजा) :
विश्व हिंदू महासंघ के राष्ट्रीय सचिव एवं हरियाणा प्रभारी समाजसेवी हरीश वर्मा ने
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में 26 पर्यटकों की गोली मारकर हत्या कर दी जो कि बहुत ही कायराना है,विश्व हिंदू महासंघ हत्याकांड की कड़ी निंदा करते हुए गहरा दुःख व शोक व्यक्त करता है।
हरीश वर्मा ने कहा कि उक्त घटना के बाद देशवासी बहुत रोष में हैं हालांकि भारत सरकार ने 5 बड़े फैसले, लेने से पाकिस्तान को करारा झटका देने का कार्य किया है,इतना नहीं सरकार को बैठक कर के तुरंत प्रभाव से आतंकवादियों और पाकिस्तान को करारा जवाब देना चाहिए।ताकि इस दर्दनाक घटना में शहीद हुए निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि व परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की जा सके। आज प्रत्येक देशवासी के अंदर इस घटना के प्रति गहरा रोष है। हर शहर हर राज्य में इनकी श्रद्धांजलि देने हेतु एवं आतंकवादियों के विरोध में मार्च निकाले जा रहे है। ऐसे देशद्रोही लोग खुद तो बुरे कार्य करते ही है उसके साथ धर्म एवं देश में भी बहुत हानिकारक जहर घोलते है। सरकार से भी मांग है कि पीड़ितों की न्याय एवं उनकी पूर्ण मदद की जाए। सरकार से भी आग्रह है सुरक्षा बल बढ़ाया जाए ताकि भविष्य में ऐसी कोई भी हानिकारक घटना न हो । सर्वदलीय बैठक का आयोजन भी किया गया जिसमें उनसे सचेत रहने समेत अनेक विषयों पर चर्चा हुई और राजनीतिक व्यक्तियों से भी विशेष अनुरोध है वे राजनीति से ऊपर उठकर देशहित में कार्य करे क्योंकि यह घटना बहुत ही निंदनीय हैं