नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में विराट कोहली का बल्ला अब तक खामोश है. ऐसे में अपने रुठे बल्ले को मनाने और खोई फॉर्म हासिल करने के लिए विराट कोहली एक बार फिर भगवान के दर पर पहुंचे हैं. विराट कोहली इंदौर टेस्ट के बाद पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ उज्जैन स्थित महाकाल ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने पहुंचे. कोहली और पत्नी अनुष्का शर्मा भस्मारती में शरीक हुए. इसके बाद दोनों ने मंदिर के गर्भगृह में
जाकर पंचामृत पूजन अभिषेक भी किया. इसका वीडियो सामने आया है. इसमें पूर्व भारतीय कप्तान मंदिर के गर्भगृह बाहर बैठे और भोलेनाथ की भक्ति में डूबे नजर आ रहे हैं.
भगवान महाकाल के दशर्न के बाद अनुष्का शर्मा ने कहा कि भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेकर बहुत अच्छा लगा. इससे पहले, नए साल की शुरुआत में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा बाबा नीम करौली के आश्रम पहुंचे थे. वे 2 दिन वृंदावन में ही रहे थे। इसके बाद वे आनंदमई आश्रम पहुंचे थे, जहां उन्होंने संतों से मुलाकात की थी.