रामगढ : भदानीनगर मतकमा चौक चिकोर से कोड़ी तक जर्जर सड़क निर्माण में देरी के कारण ग्रामीणों ने आज विरोध प्रदर्शन किया।
प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज गुप्ता और ग्रामीणों के बीच हुई घंटो वार्ता के बाद जाम हटाया गया।
रामगढ़ । रामगढ़ जिले के भदानीनगर मतकमा चौक चिकोर से कोड़ी तक जर्जर सड़क निर्माण में देरी के कारण ग्रामीणों ने आज विरोध प्रदर्शन किया। इस बीच आक्रोशित ग्रामीणों का गुस्सा फुटा और विधायक अंबा प्रसाद, सांसद जयंत सिन्हा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला जलाया और जमकर केंद्र और राज्य सरकार का विरोध किया।
बताते चलें कि मतकमा चौक से ग्राम पाली तक सड़क में इतने गड्ढे हैं कि लोग गिनती भुल जाएंगे। इस रोड पर लगभग एक दर्जन से ज्यादा गांव के लोगों का आवागमन होता है जिसमें हजारों छात्रों भी शामिल है जिन्हें काफी कठिन परिस्थितियों का सामना करते हुए स्कूल जाने पड़ते हैं। कई बार लोग रोड पर बड़े गड्ढे में पानी भरें होने के कारण बीच सड़क पर ही गिर जाते हैं।
ग्रामीणों ने का कहना पिछले कई वर्षों से यहां रोड निर्माण कार्य को लेकर सिर्फ सुनने को मिलती है लेकिन सड़क निर्माण कार्य जस का तस है । पूरे मामले को लेकर घटनास्थल पहुंचे प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज गुप्ता और ग्रामीणों के बीच हुई घंटो वार्ता के बाद जाम हटाया गया।