मंझौल :-अनुमंडल मुख्यालय क्षेत्र के मंझौल पंचायत एक अंतर्गत वार्ड 15 में एयरटेल टावर लगाने को लेकर ग्रामीणों ने एयरटेल ठेकेदार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। उक्त बाबत ग्रामीणों ने अनुमंडलाधिकारी मंझौल को मोबाइल टावर निर्माण पर रोक लगाने को लेकर आवेदन दिया है।ग्रामीण अवधेश कुमार झा बम बम झा , संजय झा घनश्याम झा घनश्याम झा राहुल कुमार विजय झा कुंदन देवी सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि भाभा कोचिंग सेंटर कमला के नजदीकघनी आबादी के बीच में मोबाइल टावर लगाया जा रहा है . उक्त निर्माण कार्य गांव के मुख्य मार्ग से सटे चलाना आबादी क्षेत्र में किया जा रहा है डाबर निर्माण होने के बाद निकट भविष्य में दुर्घटना की प्रबल संभावना बनी रहेगी इसके अतिरिक्त टावर से निकलने वाले रेडिएशन के कारण विभिन्न गंभीर बीमारियां होने की संभावना को भी नहीं नकारा जा सकता है साथ ही हृदय रोग एवं उच्च रक्तचाप से ग्रसित आमजन भयभीत हैं।बताते चलें कि बीते कुछ दिनों से ग्रामीण लगातार मोबाइल टावर लगाए जाने को लेकर विरोध कर रहे हैं