बेगूसराय:तेघरा थाना क्षेत्र एक पंचायत में गुरु एवम शिष्या के बीच हो रहे अनैतिक कार्य का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।ग्रामीणों द्वारा पकड़ कर दोनों को भरपूर पिटाई किया गया। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर थाना लाकर पूछताछ कर रही है।बेगुसराय महिला थानाध्यक्ष अवंती कुमारी ने बताया कि गिरफ्तार शिष्या से पूछताछ की जा रही है।उसके बयान पर मामला दर्ज किया जायेगा। इधर तेघड़ा डीएसपी डॉ0 रविंद्र मोहन प्रसाद ने गुरु विष्णुदेव चौरिसिया को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। ग्रामीणों ने बताया कि पकठौल निवासी विष्णुदेव चौरसिया गांव में धर्मिक आयोजन में अपने पुत्र के साथ भजन कीर्तन किया करते है। अवैध हालत में पकड़े जाने पर ग्रामीणों द्वारा पकड़ कर मारपीट की घटना का वीडियो वायरल होने पर पुलिस भी उन लोगो की पहचान मर कार्यवाही करने का मन बनाया है। अभी तक पुलिस मामला की छानबीन कर रही है। इस सम्बंध में किसी पक्ष से थाना में कोई आवेदन नही दिया गया है। इस घटना की चर्चा काफी फैल गई है।बताया जाता है उक्त लड़की नावालिक है और अनुसूचित वर्ग से आती है।
*हार्मोनियम सीखने जाति थी लड़की*
हारमोनियम सीखने जाती थी लड़की, भीड़ से छोड़ने और कपड़े नहीं फाड़ने की गुहार लगाती रही लेकिन गांव वालों ने उसकी एक न सुनी
गायक के साथ आपत्तिजनक हालत में मिली लड़की एवं गायक के लोगों ने कपड़े फाड़े. नंगा किया, जमकर पीटा पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर उसे वायरल किया।
*गुरु और शिष्य की मर्यादा तोड़ी*
लड़की के साथ आपत्तिजनक हालत में शर्मसार गुरु-शिष्य ने मर्यादा तोड़ी और गांव वालों की करतूत उससे भी ज्यादा की आपत्तिजनक मारपीट की ।
*कारवाई होगी एसपी*
बेगूसराय एसपी योगेन्द्र कुमार ने कहा कि लड़की का बयान दर्ज करा लिया
गया है। मेडिकल कराने के लिए अस्पताल भेजा गया है। बयान के आधार पर एफआईआर का आदेश दे दिया गया है। लड़की के साथ मारपीट
करने वाले लोगों की भी पहचान की जा रही है जिन्हें चिन्हित कर उन पर
कार्रवाई की जाएगी ।