राष्ट्र संवाद संवाददाता
हजारीबाग : पुलिस अधीक्षक हजारीबाग को गुप्त सूचना मिली कि पाण्डे गिरोह के सक्रीय सदस्य विक्की रैन एवं आजाद अंसारी दोनों ग्राम होसिर थाना गिद्दी दोनों अभी सफेद रंग का अपाची मोटरसाईकिल से गिद्दी सी आये हुए हैं। कोयला व्यवसायी एवं ठेकेदारों से रंगदारी वसूलने के फिराक में हैं।
जिसके आलोक में पुलिस अधीक्षक, हजारीबाग के निर्देशानुसार थाना प्रभारी, गिद्दी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।
प्राप्त सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करते हुए उक्त टीम के साथ छापामारी किया गया जिसमें गिद्दी सी माईस के पास से देशी पिस्टल के साथ विक्की रैन एवं उसके साथ आजाद अंसारी को गिरफ्तार किया गया एवं दोनों के पास मोबाईल / मोटरसाईकिल भी जप्त किया गया है।
अब तक के अनुसंधान में यह मामला प्रकाश में आया है कि पाण्डे गिरोह के नाम पर कोयला व्यवसायी एवं ठेकेदारों के धमकी देकर रंगदारी वसुली का काम कर रहे थे।
————————–
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम – पता :-
1. विक्की रैन उम्र करीब 32 वर्ष पिता स्व०- सुलेमान रैन, सा०- होसिर, थाना गिद्दी, जिला हजारीबाग।
2. आजाद अंसारी उम्र करीब 42 वर्ष पिता- यासिन अंसारी, सा०-होसिर, थाना गिद्दी, जिला हजारीबाग।
————————–
बरामद समानो का विवरण :-
1. एक देशी पिस्टल, और चार गोली, तथा एक OPPO कम्पनी का एंड्राएड फोन बरामद ।
2. TVS अपाची मोटरसाईकिल तथा दो मोबाईल एंड्राएड फोन बरामद।
————————–
छापामारी टीम में शामिल पुलिस कर्मी :-
1. श्री कुन्दन कुमार, थाना प्रभारी, गिद्दी थाना, हजारीबाग।
2. श्री रथु उराँव पु०अ०नि०, गिद्दी थाना, हजारीबाग।
3. श्री कुमार अश्विनी, पु०अ०नि०, गिद्दी थाना, हजारीबाग।
4. चालक आरक्षी अनिल कुमार सिंह, गिद्दी थाना।
5. गिद्दी थाना रिजर्व गार्ड के 1. हव0 इन्द्रदेव मोची 2. आ0-1605 ओम प्रकाश कुमार महतो।