ब्यूरो चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर, बेगूसराय :आगामी लोकसभा चुनाव को मद्देनजर थाना परिसर में आर्म्स सत्यापन को लेकर सीओ वीणा भारती के अध्यक्षता में शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के सभी आर्म्स धारकों का सत्यापन किया जाना है । इसकी जानकारी देते हुए सीओ वीणा भारती ने बताया कि वरीयपदाधिकारी
के निर्देशानुसार 14 अक्टूबर तक शस्त्र अनुज्ञप्ति धारकों को शस्त्र सत्यापन का निर्देश दिया गया है, जिसमें सोमवार को थाना क्षेत्र के 14 शस्त्र धारकों के शस्त्र का सत्यापन किया गया ।सत्यापन के लिए अनुज्ञप्ति धारक थाना पहुंच कर
अपने अपने शस्त्र व कारतूस का भौतिक सत्यापन कराया ।जानकारी देते हुए सीओ ने बताया कि निर्धारित तिथि तक शस्त्र अनुज्ञप्ति का सत्यापन नहीं कराए जाने पर अनुज्ञप्ति रद्द किए जाने की अनुशंसा की जायेगी। सीओ ने बताया किआज मंगलवार को भी शेष बचे लाइसेंस धारक का आर्म्स सत्यापन का कार्य किया जाएगा।