वीर सावरकर फाउंडेशन के द्वारा तुलसीपुर, कटक में क्रांतिकारी मदन लाल ढींगरा सम्मान समारोह का आयोजन
कटक। शनिवार को वीर सावरकर फाउंडेशन के द्वारा तुलसीपुर, कटक में क्रांतिकारी मदन लाल ढींगरा सम्मान समारोह का आयोजन संस्था के अध्यक्ष श्री प्रहलाद खंडेलवाल की अध्यक्षता में किया गया।
स्वागत भाषण राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष धर्म चन्द्र पोद्दार ने दिया।
अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया को क्रांतिकारी मदन लाल ढींगरा सम्मान रा. का. अध्यक्ष धर्म चन्द्र पोद्दार के द्वारा प्रदान किया गया।
धर्म चन्द्र पोद्दार ने कहा कि मदन लाल ढींगरा ने अंग्रेजों की धरती पर ब्रिटिश भारतीय सेना के कर्नल कर्जन वायली का वध कर देश का नाम उज्ज्वल किया।
महासचिव श्याम सुंदर पोद्दार ने कहा कि जिन लोगों ने देशको स्वतंत्र कराया, उनको श्रेय नहीं दिया गया बल्कि बदनाम किया गया। अंग्रेजो के दलालों को स्वंत्रता का श्रेय देना देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है।
प्रवीण तोगड़िया जी ने हिंदुओं को संगठित होने का आह्वान किया।
धन्यवाद ज्ञापन कौशल पोद्दार के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर प्रहलाद खंडेलवाल के अलावे धर्म चन्द्र पोद्दार, श्याम सुंदर पोद्दार, कौशल पोद्दार, संगीता पोद्दार, शीतल पोद्दार, नंद किशोर जोशी, किशन लाल बाजला, दिलीप कुमार मोदी, उमा शंकर केडिया, अनुराधा मोदी, गीता चयनी, संतोष देवता, सबिता दास एवं अन्य अनेक लोग सम्मिलित थे।