यूसिल के तेज तर्रार केमिकल इंजीनियर संजीव टोपनो का जादूगोड़ा से तुम्मलापल्ली यूरेनियम प्रोजेक्ट हुआ तबादला मजदूरों में नाराजगी, कंपनी प्रबन्धन पर उठ रहे है सवाल
*यूसीआईएल के लेखा विभाग में कार्यरत टिके मुखर्जी को उप महाप्रबंधक से महाप्रबंधक बना दिया गया है। यह फैसला कंपनी में चर्चा का विषय बना हुआ है। अधिकारियों का कहना है कि उनके खिलाफ गंभीर आरोप लगे हे और घोटाला में दोषी भी पाए गए हैं वही सल्फ्यूरिक एसिड घोटाले में इन्हें सजा भी मिली है इन पर कार्रवाई भी हुई है।
यूसीआईएल के कुछ अधिकारियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि टिके मुखर्जी को बड़े अधिकारियों की मेहरबानी से पदोन्नति मिली है। उनका कंपनी सेक्रेटरी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से अच्छा तालमेल है। इसी का फायदा उन्हें मिला*
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जादूगोड़ा :यूसिल के तेज तर्रार जादूगोड़ा के केमिकल इंजीनियर संजीव टोपनो का जादूगोड़ा से तुम्मलापल्ली यूरेनियम प्रोजेक्ट तबादला से जादूगोड़ा प्रोसेसिंग प्लांट के मजदूरों में भारी नाराजगी है।इस तबादले पर मजदूरों ने कहा कि केमिकल इंजीनियर संजीव टोपनो जादूगोड़ा प्रोसेसिंग प्लांट को तरक्की के रास्ते पर ले जा रहे थे,जिसे वरीय अधिकारियों की नागवार गुजरी व उनका तबादला कर दिया गया। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान काफी सुधार किया।जिसका नतीजा यह हुआ कि प्रोसेसिंग के दौरान यूरेनियम ओवरफ्लो होकर नालियों के जरिए नदियों तक पहुंचना बंद हो गया।जिससे यूरेनियम अयस्क बर्बाद होने की बदले उत्पादन में बढ़ोतरी देखी जाती थी।उनके कार्यकाल में
यूरेनियम का उत्पादन में काफी वृद्धि हुई। यूसिल कर्मियों की माने तो संजीव टोपनो जैसे अधिकारियों तबादला एक साजिश के तहत की गई। उन्हें तबादले से कंपनी का नुकसान हुआ है।जिसे यूसिल के अध्यक्ष सह प्रबंध निर्देशक संतोष सतपति की पुनर्विचार कर वापस कंपनीहित में संजीव टोपनो को वापस लाने की जरूरत है। यहां बाते चले कि यूसिल के वरीय अधिकारियों में गुटबाजी चरम पर है। जिसका नतीजा तबादले के रूप में केमिकल इंजीनियर संजीव टोपनो के रूप में सामने आया। इस तबादले को कंपनी कर्मियों ने यूसिल के लिए अहितकर बताया।