यूसिल ने सरकारी स्कूलों में बांटे 474 स्कूल बैग, बच्चों में खुशी की लहर।
सरकारी स्कूलों में संसाधन की कमी होती है।यहां ज्यादातर गरीब परिवार के बच्चे पढ़ते हैं। इसी बात को ध्यान में रखकर यूसिल की नरवा पहाड़ यूरेनियम प्रोजेक्ट प्रबंधन की ओर से कम्पनी से सटे छह स्कूलों में 474 बच्चों के बीच स्कूल बैग वितरित की।इधर बच्चे स्कूल बैग पाकर खुशी से झूम उठे।
इस बाबत यूसिल के प्रबंधक स्टेलिन हेंब्रम ने कहा कि आज शिशु शिक्षा निकेतन,खुखड़ाडीह, प्राथमिक विद्यालय खुखडाडीह हाड़तोपा प्राथमिक विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय कदमा बोर्ड, हितकु मध्य विद्यालय को सौंपी गई। अन्य बचे पांच स्कूलों को दूसरे दिन सौंपी जाएगी।
कार्यक्रम की सफल बनाने में कंपनी प्रबंधन की ओर से प्रबंधक स्टेलिन हेंब्रम, गाजिया हांसदा, तरुण नायक,फ़ुरलई माझी ने अहम योगदान दिया।