बर्मामाइंस दुर्गा पूजा मैदान को पार्किंग एरिया बनाने को लेकर हंगामा
जमशेदपुर के बर्मामाइंस थाना अंतर्गत स्थित दुर्गा पूजा मैदान की घेराबंदी करने पहुंची टाटा स्टील की टीम को स्थानीय पूजा कमेटियों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा. बता दें कि उक्त मैदान में दो- दो पूजा कमेटियां हर साल दुर्गा पूजा का आयोजन करती हैं. अचानक टाटा स्टील द्वारा उक्त मैदान की घेराबंदी कराई जा रही है जिसके बाद दोनों पूजा कमेटियों ने विरोध शुरू कर दिया है.
इधर स्थानीय पुलिस दोनों पक्षों को समझाने में जुटी है. इस संबंध में भाजपा नेता सतवीर सिंह सोमू ने बताया कि टाटा स्टील को मानवीय संवेदना से कोई सरोकार नहीं रह गया है. आए दिन सुन्दरीकरण के नाम पर खाली पड़े जगहों को छेककर उसके व्यवसायीकरण में लगी है. उसे न मैदान के ऐतिहासिक महत्व से लेना देना है न धार्मिक भावनाओं से. समूचे बर्मामाइंस की घेराबंदी कर वहां अपना कब्जा जमा लिया है.
कंपनी से निकलने वाले ट्रकों से हर वक्त जाम की स्थिति बनी रहती है. सड़क दुर्घटनाओं में इजाफा हो गया है. यहां तक कि कंपनी से भारी मात्रा में प्रदूषण फैल रहा है इसे रोकने के बजाए टाटा स्टील ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों को कब्जे में लेकर विस्तारीकरण करने में जुटी है. उन्होंने कहा कि यदि टाटा स्टील तत्काल इस मैदान की घेराबंदी नहीं रुकती है तो इसको लेकर उग्र आंदोलन किया जाएगा.
वहीं स्थानीय लोग भी धीरे- धीरे गोल बंद होने लगे हैं. और टाटा स्टील के खिलाफ आंदोलन की रणनीति बनाने में जुट गए हैं. लोगों का कहना है कि टाटा स्टील अपने निजी स्वार्थ के लिए लोगों की जान से खेल रहा है. इसपर अविलंब रोक लगनी