ब्यूरो चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर , बेगूसराय :भगवानपुर थाना क्षेत्र के जोकिया पंचायत स्थित तेलन गांव में शुक्रवार की बीती रात अज्ञात चोरों द्वारा 4 घर में चोरी कर जेवर एवं नगद रुपया ले लेने का मामला प्रकाश में आया है।मिली जानकारी के अनुसार तेलन गांव निवासी मणिकांत सिंह के पुत्र मुकुल सिंह एवं तेलन के दरियागाछी निवासी रामबाबू सिंह एवं उनके पुत्र भोला कुमार ,भरत सहनी ,अजीत महतो के घर में चोरों ने चोरी कर ली ।इस संबंध ने मुकुंद सिंह की पत्नी गुड़िया देवी ने बताई कि हम घर में सोए थे की चोरों ने हमारे घर में घुस कर हमारे घर के कमरा को बाहर से बंद कर दियाऔर दूसरे कमरा में चोरों ने घुस कर ट्रंक को तोड़कर 2 भरी सोना का नग,टीका सोने का 2भर,बाली और गुल्फी सोने का , चांदी का सिक्का 5 भरी,एवं जमीन का कागज चोरी कर ली।वही रामबाबू सिंह एवम उनके पुत्र भोला कुमार ने बताया कि मेरे घर से दो मोबाइल चोरी कर ली,खखर महतो के पुत्र अमित महतो ने बताया कि चोरों ने मेरे घर में घुस कर बक्सा से 5हजार रुपया ले लिया,वही टूना सहनी के पुत्र भरत सहनी ने बताया कि चोरों ने घर में घुस कर 7हजार रुपए ले लिए। वही जवाहर महतो सहित तीन चार घर में लोगों के जग जाने के कारण चोरी का प्रयास विफल रहा इधर पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गयी है।हालांकि पुलिस निरीक्षक सह थानाआध्यक्ष प्रतोष कुमार मामले की छानबीन करते हुए मामले की उद्भेदन में जुट गए हैं ।